• January 24, 2025

दूसरे टी20 में भी मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह? जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

दूसरे टी20 में भी मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह? जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
Share

India Predicted Playing XI For 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी थी. अब चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में भी प्लेइंग इलेवन से शमी का पत्ता काटता हुआ नजर आ रहा है. 

बता दें कि शमी बीते करीब 14 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. शमी घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया मे उनकी वापसी अभी बाकी है. कयास यही लगाए जा रहे थे कि कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 के जरिए शमी की वापसी टीम इंडिया में हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

क्यों दूसरे टी20 से भी बाहर हो सकते हैं शमी

ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने का फैसला किया था, जिसके चलते शमी को बाहर बिठाया गया था. तीन स्पिनर्स के अलावा टीम में अर्शदीप सिंह के रूप में सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज को शामिल किया गया था. जैसा कि सभी जानते हैं कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन बॉलिंग को सपोर्ट करती है, ऐसे में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर तीन स्पिनर्स के साथ जा सकते हैं. 

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अगर चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में तीन स्पिनर्स को मौका मिलता है, तो टीम इंडिया सेम प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. जिस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया ने ईडन गार्डन में पहला टी20 खेला था, वही प्लेइंग इलेवन चेन्नई भी नजर आ सकती है. 

चेन्नई टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. 

 

ये भी पढ़ें…

‘शाम को मिल…’, गौतम गंभीर ने दी मारने की धमकी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा



Source


Share

Related post

झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, बंगाल क्रिकेट ने दिया खास सम्मान

झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि,…

Share Jhulan Goswami Stand, Eden Gardens: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है.…
महाकुंभ में 5 फरवरी को ही स्नान क्यों करेंगे पीएम मोदी? जानें इसके पीछे की वजह

महाकुंभ में 5 फरवरी को ही स्नान क्यों…

SharePM Modi Kumbh Snan: महाकुंभ में 5 फरवरी को ही स्नान क्यों करेगे पीएम? जानें इसके पीछे की…
शुभमन गिल नहीं, पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी को चुना टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान

शुभमन गिल नहीं, पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी…

Share Indian Cricket Team Next Captain: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को…