• January 27, 2024

436 पर सिमटी भारत की पहली पारी, राहुल-जडेजा और जायसवाल चमके; हासिल की 190 रनों की बढ़त

436 पर सिमटी भारत की पहली पारी, राहुल-जडेजा और जायसवाल चमके; हासिल की 190 रनों की बढ़त
Share

IND vs ENG 1st Test, Indian Innings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में जारी है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में  436 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 87 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाए. पहली पारी के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

तीसरे दिन पहले सेशन में ही टीम इंडिया की समाप्त हो गई. भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 421/7 रनों के स्कोर के साथ की थी जब रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे थे. लेकिन दिन की शुरुआत के बाद कुछ ओवर का ही खेल चल पया था कि जो रूट ने शतक की ओर बढ़ रहे रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बना लिया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने बैटिंग के लिए उतरे जसप्रीत बुमराह को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. फिर अगले ही ओवर में रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारत का  10वां विकेट गिराया. 

भारतीय टीम तीसरे दिन सिर्फ 15 रन ही स्कोर कर सकी और इसी बीच उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए. भारत को तीनों ही झटके इंग्लिश स्पिनर्स ने दिए. पारी में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए.

शुरू से लेकर आखिर तक ऐसा भारत की पूरी पारी का हाल

अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवास ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 (75 गेंद) रन जोड़े, जिसके बाद 13वें ओवर में जैक लीच की गेंद पर रोहित शर्मा (24) पवेलियन लौट गए. फिर कुछ देर पारी संभली ही थी कि शतक की ओर बढ़ रहे यशस्वी जायसवाल 24वें ओवर में जो रूट का शिकार हुए. जायसवाल ने तेज़ बैटिंग करते हुए 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए.

फिर 35वें ओवर में शुभमन गिल सिर्फ 23 रन बाकर पवेलियन लौटे. यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने कुछ देर पारी संभाली और दोनों चौथे विकेट के लिए 64 (106 गेंद)  की साझेदारी कर ही पाए थे कि 53वें ओवर में 35 रनों के स्कोर पर अय्यर ने अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 (74 गेंद) रन जोड़ ही पाए थे कि 65वें ओवर में राहुल ने जडेजा का साथ छोड़ दिया. शतक की तरफ बढ़ रहे राहुल 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए.

अपडेट जारी है…

 

 



Source


Share

Related post

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, विराट के लिए सबसे बुरा रहा यह टी2

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भी नहीं…

Share Virat Kohli In T20 WC 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जरूर पहुंच गई है,…
Rohit Sharma, spinners guide India to third T20 World Cup final

Rohit Sharma, spinners guide India to third T20…

Share Axar Patel and Rohit Sharma celebrate a wicket during their semi-final match against England in the ICC…
एक ही दिन खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल, जानें भारत में कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में देखें लाइव

एक ही दिन खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल, जानें…

Share T20 World Cup Semi Final Live Streaming In India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)…