• October 20, 2024

LIVE: न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 107 रन, भारत को हार से बचा सकती है बारिश

LIVE: न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 107 रन, भारत को हार से बचा सकती है बारिश
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs NZ 1st Test Day 5 Live Updates:</strong> भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, जहां आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे. चौथा दिन समाप्त होने तक कीवी टीम ने 4 गेंद खेली थीं, लेकिन उसका खाता नहीं खुल पाया था. वहीं टीम इंडिया की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिक कर बैटिंग की. एक तरफ सरफराज खान ने 150 रन बनाए, वहीं ऋषभ पंत शतक से चूक गए लेकिन उनकी 99 रन की पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था. मगर चौथे दिन का आखिरी सेशन पूरी तरह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के नाम रहा क्योंकि भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 54 रन के भीतर गंवा दिए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं और यदि कीवी टीम ऐसा करने में सफल रही तो वह 36 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच जीतेगी. न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 1988 में भारत को उसी के घरेलू मैदान पर 136 रनों से हराया था. उन दिनों टीम इंडिया के कप्तान दिलीप वेंगसारकर हुआ करते थे.</p>
<h4 style="text-align: justify;">चौथे दिन आ गई थी बारिश</h4>
<p style="text-align: justify;">चौथे दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया था. पहले खराब रोशनी के कारण ग्राउंड अंपायरों ने खेल रोका तो कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी अंपायरों से जा भिड़े थे. मगर कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण चौथे दिन स्टंप्स की घोषणा कर दी गई. बेंगलुरु में देर रात तेज बारिश होती रही और रविवार सुबह भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बारिश होती रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">बेंगलुरु में रविवार को 80 प्रतिशत बारिश का अनुमान है और तूफान आने की 48 प्रतिशत संभावना जताई गई थी. बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड जीत के बहुत करीब है और एक बड़ी पार्टनरशिप उसकी जीत सुनिश्चित कर सकती है, लेकिन बारिश उसकी जीत में विलेन बन सकती है.</p>


Source


Share

Related post

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानें बेंगलुरु का मौसम

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश बनेगी…

Share IND vs NZ 1st Test Day 4 Weather Report And Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन…
Test cricket is nothing but… – Indian players reveal what the red-ball format means to them | Cricket News – Times of India

Test cricket is nothing but… – Indian players…

Share As the Indian team gets ready for the Test series against New Zealand beginning in Bengaluru on…
गरमा-गरम डोसा, वो कॉफी का स्वाद और…, केएल राहुल को याद आया बचपन; बेंगलुरु में करते थे मस्ती

गरमा-गरम डोसा, वो कॉफी का स्वाद और…, केएल…

Share KL Rahul Chinnaswamy Stadium Bengaluru Memories: केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते रहे हैं,…