• October 14, 2023

सिराज-शार्दुल की जगह शमी और अश्विन? जानें पाक के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

सिराज-शार्दुल की जगह शमी और अश्विन? जानें पाक के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
Share

Team India Playing 11: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 का सिलेक्शन चुनौतीभरा रहेगा. भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी तो तय हैं लेकिन बाकी तीन खिलाड़ियों के चयन में कई अगर-मगर जैसे सवाल हैं. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण यह स्थिति बनी है. दरअसल, यह स्थिति टीम कॉम्बिनेशन और फिटनेस लेवल के कारण पैदा हुई है.

प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल या ईशान किशन में से किसी एक के चयन को लेकर है. डेंगू होने के बाद से शुभमन की फिटनेस लेवल को लेकर थोड़ा संशय है. फिर, पिछले दो मुकाबलों में भी वह नदारद रहे थे. यानी गिल के पास अभी मोमेंटम नहीं होगा. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें आज के बड़े मुकाबले में प्लेइंग-11 में रखने से बचना चाहेगी. संभव है कि वह ईशान को ही फिर से मौका दें. हालांकि ईशान भी पिछले दोनों मुकाबलों में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

सिराज की जगह शमी?
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के शुरुआती दोनों मुकाबलों में मोहम्मद सिराज बेअसर रहे हैं. संभवतः लगातार क्रिकेट खेलने के कारण उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा हो. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन आज के मैच में सिराज की जगह शमी को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाने पर विचार कर सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम ही है क्योंकि सिराज वर्तमान में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं.

अश्विन या शार्दुल?
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में स्पिन फ्रेंडली पिच पर आर अश्विन को मौका दिया था. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद दूसरे वनडे में फास्ट बॉलिंग ट्रेक पर टीम ने अश्विन की जगह शार्दुल को मौका दिया. यहां शार्दुल ने भी अपना काम बखूबी किया. ऐसे में आज टीम प्रबंधन पर इन दोनों में से एक को सिलेक्ट करना भी चुनौतीभरा रहने वाला है. हालांकि आज के मैच में भी स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा मदद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में संभव है कि अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका मिले.

कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? 
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग-11?
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद कम है. वह पिछले मुकाबले की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरते हुए नजर आ सकती है

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK Top Batters: भारत-पाक वनडे इतिहास के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, टॉप पर हैं मास्टर-ब्लास्टर



Source


Share

Related post

‘Australia trying to cook Jasprit Bumrah with smart scheduling of Border Gavaskar Trophy’ | Cricket News – Times of India

‘Australia trying to cook Jasprit Bumrah with smart…

Share Jasprit Bumrah (Getty Images) Jasprit Bumrah will spearhead India’s attack on the tour of Australia; but the…
Paul Pogba Appears On IShowSpeed’s Livestream, Wishes Virat Kohli On His Birthday | Cricket News

Paul Pogba Appears On IShowSpeed’s Livestream, Wishes Virat…

Share Indian cricket stalwart Virat Kohli turned 36 on Tuesday, and received an outpouring of wishes…
‘Babar Azam ke baad, Rohit Sharma aur Virat Kohli ki same situation’ – says former Pakistan batsman | Cricket News – Times of India

‘Babar Azam ke baad, Rohit Sharma aur Virat…

Share Rohit Sharma and Virat Kohli (AFP Photo) Captain Rohit Sharma and Virat Kohli have had a forgettable…