• July 24, 2023

मुकेश कुमार ने बयां की डेब्यू विकेट की फीलिंग, गेंदबाज़ की स्टोरी से सिराज के रोंटगे खड़े हो गए

मुकेश कुमार ने बयां की डेब्यू विकेट की फीलिंग, गेंदबाज़ की स्टोरी से सिराज के रोंटगे खड़े हो गए
Share

Mukesh Kumar’s debut wicket Feeling: तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के ज़रिए टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और फर्स्ट क्लास में बंगाल की ओर से खेलने वाले मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए. 

मुकेश ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ के किर्क मैकेंजी के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला विकेट लिया. अब मुकेश ने इस विकेट की फीलिंग को बयां किया है. उन्होंने बताया कि कैसे डेब्यू विकेट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया. बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मुकेश कुमार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के साथ बात करते हुए दिखाई दिए. 

वीडियो की शुरुआत में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार से कहते हुए दिखे, “आपकी स्टोरी से रोंगटे खड़े हो रहे हैं. आपकी स्टोरी सही बताऊं तो बहुत अलग है. डब्यू के लिए बधाई और आपको डेब्यू विकेट भी मिला.” वीडियो में आगे मुकेश कुमार ने कहा, “जब मुझे पता चला कि यार मैं खेल रहा हूं, तो एकदम से मैं शौक हो गया, ये क्या चीज़ है.”

मुकेश ने आगे अपने डेब्यू विकेट को लेकर कहा, “जब विकेट मिला, तो विराट भैया और रोहित भैया आकर गले मिले. मुझे ऐसा लग रहा था कि जिस बंदे को मैं कल तक टीवी में देख रहा था, वो मेरे से गले मिल रहे हैं, हैंड शेक कर रहे हैं. अजीब फीलिंग था. मैं उस चीज़ को सोचकर…” इसके आगे मोहम्मद सिराज ने कहा, “सच में इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकते.”

बता दें कि मुकेश कुमार ने भारत के लिए पहली पारी में 18 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 48 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. मुकेश ने किर्क मैकेंजी के अलावा एलिक अथानाज को चलता किया. किर्क मैकेंजी का कैच इशान किशन ने पकड़ा, जबकि एलिक अथानाज एलबीडब्ल्यू हुए.

 

ये भी पढ़ें…

Watch: क्या पाकिस्तान ए के खिलाफ नो बॉल पर आउट हुए थे साई सुदर्शन? Emerging Asia Cup Final को लेकर छिड़ी बहस 




Source


Share

Related post

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद…

Share Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के…
Watch: Rohit Sharma departs for Australia after welcoming second child | Cricket News – Times of India

Watch: Rohit Sharma departs for Australia after welcoming…

Share Indian captain Rohit Sharma left for Australia on Saturday to join his team for the ongoing Border-Gavaskar…
India vs Australia LIVE Score, 1st Test, Day 2: Yashasvi Jaiswal, KL Rahul Look To Erase 1st Innings Errors, India Eye 100+ Lead | Cricket News

India vs Australia LIVE Score, 1st Test, Day…

Share India vs Australia 1st Test LIVE Scorecard: Jasprit Bumrah eyes five-for.© AFP IND vs AUS…