• September 3, 2023

भारत के प्रतिबंध से दुनिया में मची खलबली! रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे चावल के दाम 

भारत के प्रतिबंध से दुनिया में मची खलबली! रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे चावल के दाम 
Share

Rice Rates in India: दुनिया भर में महंगाई के कारण रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. इसी बीच, पिछले कुछ दिनों से भारत द्वारा चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से दुनिया में खलबली मची हुई है. कई देशों में चावल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है. 

पिछले सप्ताह के दौरान भारत ने उबले और बासमती चावल पर और अधिक प्रतिबंध लगाया, जिससे बुधवार को एशिया में चावल की कीमत बढ़कर 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. चावल समेत कुछ अन्य अनाजों पर प्रतिबंध 20 जुलाई से शुरू हुआ था. इसके बाद चावल के कई किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था. भारत दुनिया के सबसे ज्यादा चावल निर्यातक देशों में से एक है. इसके बाद थाईलैंड और वियतनाम जैसे देश हैं.

चावल को लेकर दुनिया में किस बात की चिंता? 

इकनोमी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस पीटर ​टिमर ने कहा कि चावल की कीमतों में बढ़ोतरी अक्सर गरीब उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा​ कि अभी सबसे बड़ी चिंता यह है कि थाईलैंड और वियतनाम भारत जैसे ही प्रतिबंध लगाते हैं तो दुनिया भर में चावल की कीमत 1000 डॉलर से ज्यादा हो सकता है. 

अभी चावल की कीमत कितनी? 

ग्लोबल मार्केट में चावल की बेंचमार्क कीमत फिलहाल 646 डॉलर प्रति टन है और बारिश कम होने से चावल की कीमत में और अधिक इजाफा हो सकता है. थाईलैंड ने तो इस बार सूखे की चेतावनी दी है, जिससे ग्लोबल मार्केट में चावल के दाम बढ़ने की आशंका और बढ़ गई है. फिलहाल चीन में फसल सही है और यहां से दुनिया को राहत मिल सकती है. 

भारत ने क्यों लगाया प्रतिबंध 

भारत की बात करें तो देश में चावल की कीमत पिछले साल की तुलना में कुछ ज्यादा कीमत में बिक रही है. नई दिल्ली में एक किलो चावल की कीमत 39 रुपये है. ऐसे में बढ़ते हुए चावल के दाम को लेकर एक्सपोर्ट पर या तो शुल्क बढ़ाया गया है या फिर प्रतिबंधित किया गया है. 

ये भी पढ़ें 

7th Pay Commission: केंद्र सरकार कब बढ़ाएगी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है अपडेट



Source


Share

Related post

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के मेगा डैम प्रोजेक्ट पर भारत सरकार बोली- ‘हम निगरानी कर रहे हैं’

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के मेगा डैम…

Share भारत सरकार ने तिब्बत में यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से में चीन द्वारा एक विशाल बांध…
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले के बाद केंद्र सरकार तैयार कर सकती है आचार संहिता, आज होगी बैठक

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले के बाद केंद्र सरकार…

Share Accountability of Judiciary: जस्टिस यशवंत वर्मा मामले के बाद अब न्यायपालिका में अकाउंटेबिलिटी की चर्चा तेज हो…
Vietnam Joins BRICS As ‘Partner Country’ | What This Means

Vietnam Joins BRICS As ‘Partner Country’ | What…

Share Last Updated:June 15, 2025, 03:08 IST The official announcement by the Brazilian government underscored Vietnam’s strategic importance…