• February 3, 2023

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा, 6 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा, 6 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा
Share

India Forex Reserves : देश के विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी तक 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़े शुक्रवार को जारी कर दिए है. जानें क्या हैं आंकड़े…

लगातार तीसरे सप्ताह तेजी 

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तेजी देखी जा रही है. यह लगातार तीसरा सप्ताह है, जब तेजी का माहौल बरक़रार है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी के समाप्त सप्ताह में 6 महीने के उच्च स्तर 576.76 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गया है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में 3.03 अरब डॉलर बढ़त देखी गई है. इस बढ़त के साथ यह आंकड़ा 576.76 अरब डॉलर पर आ गया है. वहीं इससे पहले 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.727 अरब डॉलर बढ़त के साथ 573.727 अरब डॉलर पर पहुंचा था. 

RBI ने जारी किए आंकड़े

केंद्रीय बैंक RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA) सप्ताह में 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 अरब डॉलर पहुंच गया है. इससे पहले पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था. मालूम हो कि ​आरबीआई की तरफ से पिछले साल गिरते रुपये को बचाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए थे. RBI  ने रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की थी. इस बीच, विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी कमी देखी गई थी. हालांकि पिछले कुछ महीनों से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 

2021 में उच्च स्तर पर रहा 

मालूम हो कि साल 2021 के अक्टूबर महीने में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी गई थी.

ये भी पढ़ें- Adani Group: अडानी ग्रुप पर मूडीज ने कहा- स्टॉक में गिरावट से फंड जुटाने में परेशानी का करना पड़ सकता है सामना



Source


Share

Related post

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए…

Share आज शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी दौरान इंडसइंड (INDUSIND) बैंक के…
RBI Imposes Rs 76.6 Lakh Penalty On Four Entities

RBI Imposes Rs 76.6 Lakh Penalty On Four…

Share Mumbai: The Reserve Bank on Friday said it has imposed Rs 76.6 lakh penalty on four non-banking…
RBI ने कहा  2000 रुपये के 98 फीसदी से ज्यादा नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस

RBI ने कहा 2000 रुपये के 98 फीसदी…

Share Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि प्रचलन में रहे 2,000 रुपये के…