- September 4, 2023
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच टिकट बुक करने के आखिरी दिन भड़के फैंस, जानिए वजह
IND vs PAK Online Ticket: रविवार से भारतीय टीम के मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई. क्रिकेट फैंस ने दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक मैच टिकट खरीदा. वहीं, आज भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकट बुकिंग शुरू हुई. लेकिन ज्यादातर फैंस को निराशा हाथ लगी. दरअसल, BookMyShow पर ज्यादातर क्रिकेट फैंस ऑनलाइन टिकट बुक करने में नाकाम रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली.
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास…
दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस की मानें तो भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट जब ऑनलाइन मिलने शुरू हुए तो तकरीबन 40 मिनट तक BookMyShow प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन रिफ्रेश होता रहा. इस दौरान फैंस परेशान होते रहे. इसके बाद पता चला कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले की सारी टिकटें बुक हो गई है, जिसके बाद परेशान फैंस भड़क गए.
I tried to book Ind Vs Pak world cup 2023 match tickets from 4 different accounts at the same time. Twice got a chance to book atleast 1 ticket but there was some error @bookmyshow app/website. In the end after trying and waiting in the queue for 1 hr 50 min tickets are sold out. pic.twitter.com/U0sJHHkx6m
— Amrit (@stylishamrit) September 3, 2023
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम…
वहीं, इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अपनी भड़ास निकाली. सोशल मीडिया पर भड़के फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए फैंस के बीच गजब का जोश देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-