• February 9, 2025

विराट की वापसी पर रोहित होंगे बाहर! टीम इंडिया में 3 बदलाव? दूसरे वनडे में इन 11 को मिलेगा मौका

विराट की वापसी पर रोहित होंगे बाहर! टीम इंडिया में 3 बदलाव? दूसरे वनडे में इन 11 को मिलेगा मौका
Share

India Playing 11, IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह फिट हो गए हैं. ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय है. इसके अलावा टीम में दो और बड़े बदलाव हो सकते हैं. यहां जानें दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज (9 फरवरी) कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा, वहीं मुकाबले का टॉस 1 बजे होगा. भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में अंग्रेजों को बुरी तरह हराया था. ऐसे में रोहित एंड कंपनी आज सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बदलाव 

पहला- भारत के लिए पहले वनडे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिला था. जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन अब उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. जायसवाल की जगह टीम में विराट कोहली की वापसी हो सकती है. ऐसे में पहले वनडे में तीन नंबर पर 87 रन बनाकर वाले शुभमन गिल और हिटमैन ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं विराट नंबर-3 पर खेलते दिख सकते हैं. 

दूसरा- मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में शामिल किया गया है. इस गेंदबाज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 14 विकेट झटके थे. ये भी खबरें हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट वरुण को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करना चाहता है. ऐसे में इस फॉर्मेट में उनका टेस्ट जरूरी है. इसे देखते हुए आज वरुण को मौका मिलने की संभावना है. वरुण को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो फिर कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है. 

तीसरा- लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी वनडे टीम का हिस्सा हैं. टी20 के इस स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है. ऐसे में अर्शदीप को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आजमाना बेहतर होगा. माना जा रहा है कि अर्शदीप भी दूसरे वनडे में एक्शन में दिख सकते हैं. उन्हें हर्षित राणा की जगह मौका दिया जा सकता है. 

दूसरे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी. 



Source


Share

Related post

India vs England 2nd ODI LIVE Updates: Ravindra Jadeja Strikes Thrice As India Bowl Out England For 304 | Cricket News

India vs England 2nd ODI LIVE Updates: Ravindra…

Share India Vs England 2nd ODI LIVE Scorecard Updates© BCCI India vs England 2nd ODI LIVE:…
Ravindra Jadeja joins elite club, becomes fifth Indian to bag 600 international wickets | Cricket News – The Times of India

Ravindra Jadeja joins elite club, becomes fifth Indian…

Share NEW DELHI: Veteran all-rounder Ravindra Jadeja on Thursday achieved a major milestone, becoming the fifth Indian bowler…
संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…