• October 2, 2024

कौन है टीम इंडिया का ‘गजनी’? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है टीम इंडिया का ‘गजनी’? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप
Share

Rohit Sharma on The Great Indian Kapil Show: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. भारत ने इसे 2-0 से अपने नाम कर लिया है. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का प्रोमो वीडियो है.

इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस शो के एक प्रोमो में रोहित शर्मा से एक मजेदार सवाल पूछा गया, जो उनकी भूलने की मशहूर आदत से जुड़ा था. यह सवाल सुनते ही दर्शकों के बीच हंसी का माहौल बन गया.

रोहित ने बताया, “कौन है टीम इंडिया का गजनी?”
इस मजेदार एपिसोड में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने रोहित से पूछा, “टीम इंडिया का गजनी कौन है?” यह सवाल सुनते ही सभी खिलाड़ी हंसने लगे और दर्शक भी हंसने लगे. रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह मेरा असली टाइटल है.” उनके इस जवाब ने शो को और भी मजेदार बना दिया.

फिल्म ‘गजनी’ के किरदार की तरह, जो शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस से पीड़ित है, रोहित शर्मा की भूलने की आदत का उनके साथियों ने कई बार मजाक उड़ाया है. उनके साथियों ने पहले भी कई बार बताया है कि रोहित अक्सर अपना फोन, आईपैड, वॉलेट और यहां तक ​​कि पासपोर्ट भी भूल जाते हैं. यह मजेदार बातचीत कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई जाएगी, जहां फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को एक अलग अंदाज में देख सकेंगे.

यह खिलाड़ी शो में आएं नजर
प्रोमो में दिखाया गया कि रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी शो का हिस्सा बनें. सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है, वहीं रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें:
जो इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया, 21वीं सदी में ऐसा करने वाला बना पहला देश




Source


Share

Related post

Asia Cup 2025: Team India unveils new jersey with powerful message – ‘It’s prestige and honour, we fight for’ | Cricket News – The Times of India

Asia Cup 2025: Team India unveils new jersey…

Share Suryakumar Yadav, Hardik Pandya and Jasprit Bumrah (Video grabs) NEW DELHI: Defending champions India took another big…
2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे रोहित शर्मा? स्टार गेंदबाज ने जो कहा वो जानना चाहिए

2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी…

Share Rohit Sharma 10 Years In ODI Cricket: भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप…
‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s conversation at Mumbai airport goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s…

Share Rohit Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: Indian ODI captain Rohit Sharma shared a lighthearted moment with…