• February 22, 2025

‘पार्टी नहीं चाहती कि…’, कनाडाई PM रेस से बाहर होने पर रूबी ढल्ला ने लगाए गंभीर आरोप

‘पार्टी नहीं चाहती कि…’, कनाडाई PM रेस से बाहर होने पर रूबी ढल्ला ने लगाए गंभीर आरोप
Share

Indian-Canadian Leader blame Liberal Party : भारतीय मूल की कनाडाई नेता रूबी ढल्ला को कनाडा की लिबरल पार्टी ने प्रधानमंत्री की रेस से बाहर कर दिया है. रूबी ढल्ला ने कहा कि उन्हें पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने अगले कनाडाई पीएम की रेस में अयोग्य घोषित कर दिया है. पार्टी के इस फैसले को रूबी ने चौंकाने वाला और निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.

क्यों अयोग्य घोषित की गई रूबी ढल्ला?

लिबरल पार्टी के नेशनल डायरेक्टर आजम इश्माएल ने कहा, “लिबरल लीडरशिप वोट समिति ने निर्धारित किया कि रूबी ढल्ला ने 10 उल्लंघन किए हैं, जो पार्टी के नेतृत्व और खर्च संबंधी नियमों से ताल्लुक रखते हैं.”

CBC न्यूज ने इश्माएल के हवाले से कहा, “यह फैसला एक लंबी, गहन प्रक्रिया और समीक्षा के बाद लिया गया. इसमें इंटरव्यू, सवाल-जवाब और डॉ. ढल्ला को समितियों को सीधे संबोधित करने का मौका दिया गया था.” पार्टी ने कहा, “लीडरशिप ने निर्धारित किया कि ये उल्लंघन अत्यंत गंभीर थे.” वहीं, रूबी ढल्ला ने अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को बेबुनियाद, झूठा और मनगढ़ंत करार दिया.

इश्माएल ने कनाडाई मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी को चिंता है कि ढल्ला ने कनाडा चुनाव अधिनियम का उल्लंघन किया है. उन्होंने वित्तीय उल्लंघन के साथ गलत वित्तीय जानकारी भी दी है. इससे पहले सीबीसी न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से बताया था कि ढल्ला पर अपने चुनावी अभियान के दौरान एक गैर-कनाडाई व्यक्ति से मदद लेने का खुलासा न करने का भी आरोप लगाया गया था, जिसके बारे में पार्टी का आरोप है कि क्योंकि यह चुनाव अवधि के दौरान हुआ है इसलिए यह विदेशी हस्तक्षेप माना जाएगा.

रूबी ढल्ला ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

लिबरल पार्टी के अयोग्य घोषित करने के बाद रूबी ढल्ला ने बयान जारी कर कहा, “मुझे लगता है कि यह लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा की स्थिति को दर्शाता है कि एक उम्मीदवार जो पार्टी की नेता बनने और देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही है, उसे मीडिया के जरिए अपनी अयोग्यता के बारे में पता चल रहा है.” इसके अलावा रूबी ढल्ला ने पार्टी ने अपने साथ राजनीति और पक्षपात करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पार्टी नहीं चाहती है कि पार्टी का कोई भी एक उम्मीदवार मार्क कार्नी को चुनौती दे.

यह भी पढे़ंः ‘भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर, हमारे बारे में क्या?’, USAID फंडिंग पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप



Source


Share

Related post

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?…

Share खगोलशास्त्रियों ने 1 जुलाई 2025 को एक रहस्यमयी Interstellar पिंड की खोज की, जिसे नाम दिया गया…
Much confusion on who does what, even upkeep of drains: HC to Delhi government | India News – Times of India

Much confusion on who does what, even upkeep…

Share NEW DELHI: The time has come for Delhi government to take a comprehensive decision on how civic…
‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle ‘Sindoor’ Debate?

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle…

Share Last Updated:July 29, 2025, 00:02 IST Congress MP Praniti Sushil Kumar Shinde went a step ahead and…