• July 14, 2023

खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय छात्र पर किया जानलेवा हमला, बीच सड़क पर लोहे की रॉड से की पिटाई

खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय छात्र पर किया जानलेवा हमला, बीच सड़क पर लोहे की रॉड से की पिटाई
Share

Khalistan Supporters: ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन खालिस्तान समर्थक भारतीय लोगों को निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार को भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. दरअसल, आस्ट्रेलिया के सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में खालिस्तान समर्थकों ने एक भारतीय छात्र पर बेरहमी से हमला किया है. 

ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी चरमपंथी गतिविधियों के विरोध में आवाज उठाने के बाद भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीटा है, आरोप है कि भारतीय छात्र का पिटाई करते हुए हमलवार खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे. हमला सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में हुआ है.

बीच सड़क पर लोहे की रॉड से की पिटाई 

नाम न छापने की शर्त पर पीड़ित छात्र ने घटना को लेकर बताया कि शुक्रवार की सुबह जब मैं किसी काम से बाहर जा रहा था तभी 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर हमला कर दिया. पीड़ित ने आगे बताया कि उन्होंने मेरे चेहरे पर लोहे की रॉड से हमला किया. पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइवर का काम  करने वाले पीड़ित छात्र ने बताया कि कि जैसे ही मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठा पता नहीं कहां से खालिस्तानी समर्थक आ गए. जब पीड़ित ने हमले का विरोध करना चाहा तो उसे वाहन से उतारा और लोहे की  रॉड से पीटना शुरू कर दिया. 

खालिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे

पीड़ित भारतीय छात्र ने बताया कि पीटते हुए हमलावरों में से दो ने हमले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इतना ही नहीं, छात्र ने बताया कि उस पर हमला करते समय हमलावर लगातार “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे. पीड़ित ने बताया कि सब कुछ 5 मिनट के भीतर हो गया. हमला करने के बाद हमलावर यह कहते हुए चले गए कि खालिस्तान मुद्दे का विरोध करने वाले के साथ यही हाल होगा. पुलिस के अनुसार, पीड़ित का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, भारत सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: सीमावर्ती गावों में कैसी है चीन की तैयारी? बेसिक सुविधाओं से लेकर कनेक्टिविटी तक का एबीपी न्यूज़ ने लिया जायजा



Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…
India A vs Australia A LIVE Streaming, 1st Unofficial Test Live Telecast: When And Where To Watch | Cricket News

India A vs Australia A LIVE Streaming, 1st…

Share India A vs Australia A, 1st Unofficial Test LIVE Streaming: India A will be squaring…