• December 30, 2023

इंडिगो के प्लेन में सैंडविच में मिले कीड़े, महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो  

इंडिगो के प्लेन में सैंडविच में मिले कीड़े, महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो  
Share

Indigo Passenger: दिल्ली से मुंबई जा रही एक महिला यात्री को इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGo Airlines) के विमान में दिए गए सैंडविच में कीड़े मिले हैं. महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है साथ ही महिला यात्री से माफ़ी मांगी है.

सैंडविच में निकले कीड़े

जानकारी के अनुसार, यह महिला खुशबू गुप्ता शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट संख्या 6E 6107 पर सवार थीं. उन्होंने सैंडविच मंगाया, जिसमें कीड़े निकले. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. इस पर ढेर सारे कमेंट आए.


इंडिगो ने मांगी माफी 

इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी मिली है. वह यात्री दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर सवार थीं. हमारे फ्लाइट क्रू ने जांच के बाद सैंडविच बांटना बंद कर दिया था. इस मामले पर आगे जांच जा रही है. हमने कैटरिंग सर्विस प्रदान करने वाले कंपनी को इस मामले की सूचना दी है. भविष्य में हम और बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करेंगे हम यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं.   

इंस्टाग्राम वीडियो में खाने की क्वालिटी पर सवाल खड़े किए 

महिला ने इंस्टाग्राम वीडियो में इंडिगो एयरलाइन में दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे. उसका दावा है कि शिकायत करने के बावजूद केबिन क्रू और लोगों को कीड़े वाले सैंडविच ही बांटता रहा. उन्होंने एयरलाइन स्टाफ की ट्रेनिंग पर भी सवाल उठाए थे. साथ ही कहा था कि यदि किसी को इंफेक्शन हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ें 

Flashback 2023: इस साल डूब गई ये कंपनियां, चीन-अमेरिका की दिग्गज कंपनियों ने डाले हथियार, जानिए पूरी लिस्ट




Source


Share

Related post

मुनाफे की राह पर एअर इंडिया, अब इतना कम हुआ घाटा, विस्तारा के मर्जर के बाद बदलेगी तस्वीर!

मुनाफे की राह पर एअर इंडिया, अब इतना…

Share Tata Airlines: कुछ सालों पहले तक भारी कर्ज के बोझ तले दब चुकी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया…