• August 25, 2024

एआई की वजह से इंफोसिस में नहीं जाएगी किसी की नौकरी, कई कंपनियों को खरीदने की है तैयारी

एआई की वजह से इंफोसिस में नहीं जाएगी किसी की नौकरी, कई कंपनियों को खरीदने की है तैयारी
Share

Salil Parekh: इंफोसिस ने इस साल बड़े पैमाने पर अधिग्रहण करने की योजना बनाई है. इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख (Salil Parekh) ने कहा कि कंपनी डाटा एनालिटिक्स और सैस (SAAS) समेत कई सेक्टर में काम कर रही कंपनियों को खरीदने के बारे में सोच रही है. ये अधिग्रहण यूरोप और अमेरिका में हो सकते हैं. सलिल पारेख ने कहा कि छंटनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को दोष देना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि एआई की वजह से इंफोसिस में कोई छंटनी नहीं होगी. हम रिक्रूटमेंट बढ़ाने वाले हैं.  

इस साल दो कंपनियों को खरीद चुकी है इंफोसिस 

एक इंटरव्यू के दौरान सलिल पारेख ने कहा कि हम अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए अधिग्रहण करना भी जरूरी है. आने वाले तीन महीनों में इस बारे में ऐलान हो सकता है. इसी साल जनवरी में कंपनी ने सेमीकंडक्टर डिजाइन कंपनी इनसेमी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (InSemi Technology Services) को खरीदने का ऐलान किया था. इसके बाद अप्रैल में इंफोसिस जर्मनी ने इनटेक होल्डिंग (in-tech Holding) को भी खरीद लिया था. सलिल पारेख ने कहा कि इन दोनों कंपनियों से हमें अपना इंजीनियरिंग सर्विसेज बिजनेस मजबूत करने में मदद मिली है. 

डाटा एनालिटिक्स और सैस कंपनियों पर है नजर  

इंफोसिस सीईओ ने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त पैसा है. अब हमें डाटा एनालिटिक्स और सैस जैसे सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की जरूरत है. अभी हमारी नजर में कई कंपनियां हैं. हालांकि, ऐसी चीजों में समय लगता है. पैसों के अलावा काम करने की संस्कृति और इंफोसिस से समन्वय के बारे में भी सोचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल निश्चित समय बताना मुश्किल है. मगर, इंफोसिस इस बारे में गंभीर है. 

2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को जेन एआई की ट्रेनिंग दी 

सलिल पारेख ने कहा कि एआई की वजह से टेक्नोलॉजी बदल रही है. हमारे कई क्लाइंट भी जेन एआई की डिमांड कर रहे हैं. एआई की डिमांड आगे भी बढ़ेगी. इंफोसिस इसके लिए तैयार है. ऐसी चीजें पहले भी हुई हैं. इसका इस्तेमाल सिर्फ क्लाइंट पर निर्भर करता है. अगर उन्हें इसमें लाभ नजर आया तो एआई का और विस्तार होगा. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसने अपने 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को जेन एआई की ट्रेनिंग दी है. सलिल पारेख ने स्पष्ट किया कि इंफोसिस में एआई की वजह से छंटनी नहीं होगी. हम आगे और ज्यादा रिक्रूटमेंट करेंगे.

ये भी पढ़ें 

Airtel: नीलेश मिश्रा से एयरटेल को मांगनी पड़ी माफी, पिता को परेशान कर रही थी कंपनी 



Source


Share

Related post

TCS Layoffs Just The Beginning? Experts Warn Of More IT Job Cuts Ahead

TCS Layoffs Just The Beginning? Experts Warn Of…

Share Last Updated:July 29, 2025, 07:55 IST Experts say the fact that TCS — historically seen as one…
अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर…

Share भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक…
मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर… केरल के दिग्गज नेता वी.एस. अच्युतानंदन का निधन

मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर… केरल के…

Share भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन…