• October 17, 2024

इंफोसिस को दूसरी तिमाही में हुआ 6506 करोड़ रुपये का मुनाफा, 21 रुपये/शेयर देगी अंतरिम डिविडेंड

इंफोसिस को दूसरी तिमाही में हुआ 6506 करोड़ रुपये का मुनाफा, 21 रुपये/शेयर देगी अंतरिम डिविडेंड
Share

Infosys Q2 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजों की घोषणा कर दी है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40986 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को दूसरी तिमाही में 6506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो बीते साल की दूसरी तिमाही से 4.7 फीसदी ज्यादा है. इंफोसिस ने अपने निवेशकों को दूसरी तिमाही में 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है.   

स्टॉक मार्केट के बंद होने के बाद इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कंपनी को इस तिमाही में 6506 करोड़ रुपये का नेट  प्रॉफिट हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में  6212 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानि साल दर साल मुनाफे में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 40986 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 38,994 करोड़ रुपये रहा था. यानि रेवेन्यू में साल दर साल 5.1 फीसदी देखने को मिला है. 

इंफोसिस ने दूसरी तिमाही में अपने शेयरधारकों को 21 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. इस डिविडेंड के लिए 29 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. 

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को 3.75 – 4.5 फीसदी कर दिया है. मेगा-डील हासिल करने के चलते कंपनी ने गाइडेंस को बढ़ाया है जबकि पहले इंफोसिस ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 3-4 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट दिया था. तिमाही नतीजों पर इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने कहा, दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 3.4 फीसदी का मजबूत ग्रोथ देखने को मिला है. फाइनेंशियल सर्विसेज के शानदार प्रदर्शन के चलते ये ग्रोथ देखने को मिला है. 

भारतीय शेयर बाजार में जहां तेज गिरावट देखने को मिली है इसके बावजूद इंफोसिस का शेयर 2.58 फीसदी के उछाल के साथ 1969.50 रुपये पर बंद हुआ है. बाजार बंद होने के बाद इंफोसिस के नतीजे घोषित हुए.  

ये भी पढ़ें 

Income Tax Data: मोदी सरकार के 10 सालों में 182 फीसदी बढ़ गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, डबल हो गए टैक्स देने वाले



Source


Share

Related post

भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट, विप्रो इंफोसिस टेक महिंद्रा TCS के शेयर गिरे धड़ाम

भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट, विप्रो इंफोसिस…

Share Stock Market Opening ON 18 Novmeber 2024: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की बिकवाली खत्म होने का…
सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे दो स्पेशल गिफ्ट, आज भी आंखों के सामने ही रखती हैं उन्हें

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे…

Share Sudha Murty: राज्यसभा सांसद एवं इंफोसिस (Infosys) फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha…
IT cos returning to campuses after gap year – Times of India

IT cos returning to campuses after gap year…

ShareBENGALURU: IT companies are resuming their campus recruitment drives after a nearly year-long hiatus amid signs of revival…