• April 21, 2023

चेन्नई ने हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया, कॉनवे ने खेली धमाकेदार पारी

चेन्नई ने हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया, कॉनवे ने खेली धमाकेदार पारी
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>CSK vs SRH:&nbsp;</strong>आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर दबदबा देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सीएसके ने 135 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत को दर्ज किया. इस मैच में टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने शानदार 77 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने दी टीम को आक्रामक शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत देने का काम किया. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवरों में ही टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान के 60 रनों पर पहुंचाने के साथ मैच को एकतरफा करने का काम किया.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद जब 9 ओवरों का खेल समाप्त हुआ तो उस समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का स्कोर 86 रन होने के साथ डेवोन कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस मैच में चेन्नई की टीम को पहला झटका 87 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा जो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कॉनवे के स्ट्रेट ड्राइव शॉट पर रन आउट हो गए. गायकवाड़ के बल्ले से इस मैच में 30 गेंदों में 35 रनों की पारी देखने को मिली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डेवोन कॉनवे&nbsp;ने संभालकर रखा एक छोर और टीम को जीत दिलाकर लौटे वापस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">87 के स्कोर पर चेन्नई की टीम को पहला झटका लगने के बाद डेवोन कॉनवे का साथ देने के लिए मैदान पर अजिंक्य रहाणे उतरे. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों में 23 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रहाणे इस मैच में 10 गेंदों में 9 रनों की पारी खेलने के बाद मयंक मारकंडे का शिकार बने.</p>
<p style="text-align: justify;">122 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में तीसरा झटका अंबाती रायडू के रूप में लगा जो 9 गेंदों में 9 रनों की पारी खेलने के बाद मयंक मारकंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद डेवोन कॉनवे ने मोईन अली के साथ मिलकर टीम को इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. कॉनवे ने मैच में 57 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मयंक मारकंडे ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी में दिखा बेहद खराब प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो एक समय टीम का स्कोर 71 के स्कोर तक सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अचानक तेजी के साथ विकेट गंवाने शुरू कर दिए. टीम 116 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद 20 ओवरों में हैदराबाद की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 134 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि मथीशा पथिराना, आकाश सिंह और महेश तीक्ष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया.</p>


Source


Share

Related post

7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy Titles – News18

7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy…

Share Last Updated:March 10, 2025, 00:26 IST Here’s a look at seven players who have won the ICC…
Champions Trophy: Why Rohit Sharma may follow the four-spinner template against Australia – The Times of India

Champions Trophy: Why Rohit Sharma may follow the…

Share NEW DELHI: India captain Rohit Sharma stated that Varun Chakravarthy‘s outstanding performance against New Zealand has made…
India’s spin puzzle: Why Axar, Jadeja are irreplaceable in Champions Trophy plans | Cricket News – The Times of India

India’s spin puzzle: Why Axar, Jadeja are irreplaceable…

Share Ravindra Jadeja and Axar Patel (PTI photo) TimesofIndia.com in Dubai: Just when the ring of fire was…