• May 2, 2023

हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, दिल्ली ने गुजरात को दी 5 रनों की करीबी मात

हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, दिल्ली ने गुजरात को दी 5 रनों की करीबी मात
Share

GT vs DC, IPL 2023 Match 44: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक तरीके से गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 131 रनों का बचाव करते हुए उन्हें 10 रनों से मात दी. गुजरात की टीम को इस मुकाबले में आखिरी 2 ओवरों में 32 रनों की दरकार थी. इसके बाद टीम ने राहुल तेवतिया के लगातार 3 छक्कों की मदद से 19वें ओवर में 21 रन बनाते हुए टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. दिल्ली की तरफ से पारी का आखिरी ओवर करने आए इशांत शर्मा को 12 रन बचाने थे और उन्होंने अपनी 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन देने के साथ 1 विकेट भी हासिल किया टीम को 5 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

रिद्धिमान साहा और शुभमन ने किया निराश, विजय शंकर को इशांत ने किया बोल्ड

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की इस मैच में शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली. रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही पारी के पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभी तक सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल सिर्फ 6 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर अपना कैच थमा बैठे. गुजरात की टीम ने 18 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज गंवा दिए थे.

विजय शंकर से सभी को अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर 6 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट करते हुए पवेलियन भेजने का काम किया था. गुजरात की टीम को 26 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. इसके बाद टीम पहले 6 ओवरों का खेल खत्म होने पर 31 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी.

डेविड मिलर को कुलदीप ने बनाया अपना शिकार, हार्दिक और अभिनव ने संभाली पारी

गुजरात टाइटंस को 32 के स्कोर पर चौथा बड़ा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा जिनको कुलदीप यादव ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अभिनव मनोहर के साथ मिलकर टीम को इस मुश्किल परिस्थिति से निकलना शुरू किया. दोनों ने मिलकर 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 49 रनों तक स्कोर को पहुंचा दिया.

हार्दिक ने पूरा किया अर्धशतक, तेवतिया ने लगाए 3 लगातार छक्के, लेकिन दिल्ली ने किया मैच अपने नाम

हार्दिक पांड्या ने अभिनव मनोहर के साथ मिलकर लगातार गुजरात टाइटंस को इस मैच में बनाए रखने का काम किया. दोनों ने मिलकर 15 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद स्कोर को 4 विकेट के नुकसान पर 79 के स्कोर तक पहुंचा दिया था. इसके बाद दिल्ली की टीम को जब आखिरी 3 ओवरों में 37 रनों की दरकार थी तो उस समय अभिनव मनोहर 26 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने. हार्दिक और अभिनव के बीच में 5वें विकेट के लिए 63 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

आखिरी 2 ओवरों में गुजरात की टीम को 32 रनों की दरकार थी. इसके बाद गुजरात की टीम ने 19वें ओवर में 21 रन बनाते हुए मैच को पूरी तरह अपनी तरफ मोड़ने का काम किया. राहुल तेवतिया के बल्ले से इस ओवर में लगातार 3 छक्के देखने को मिले. इसके बाद आखिरी ओवर में गुजरात को 12 रनों की दरकार थी. इशांत शर्मा के इस ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ 6 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात की टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 125 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. दिल्ली के लिए इशांत शर्मा और खलील अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि नॉर्खिया और खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

मोहम्मद शमी के सामने बिखरा दिल्ली का ऊपरी क्रम, अमन ने पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें टीम के ऊपरी क्रम की तरफ से बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. दिल्ली ने अपनी आधी टीम 23 के स्कोर तक शुरुआती 6 ओवरों में ही गंवा दी थी. इसके बाद अमन हकीम खान ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 50 और उसके बाद रिपल पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 130 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

अमन के बल्ले से इस मैच में 44 गेंदों में 51 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 4 जबकि मोहित शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी से बरपाया कहर, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड



Source


Share

Related post

Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…
Virat Kohli’s 2018 masterclass against England still outshines Shubman Gill’s run-fest in 2025 | Cricket News – Times of India

Virat Kohli’s 2018 masterclass against England still outshines…

Share Virat Kohli (L) and Shubman Gill (R) have both led India in England and had superb scoring…
इन 3 भारतीय क्रिकेटरों का टी20 करियर खत्म, अब संन्यास ही आखिरी विकल्प! देखें लिस्ट में कौन-कौन

इन 3 भारतीय क्रिकेटरों का टी20 करियर खत्म,…

Share Indian Cricketers T20 Retirement: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी समय से टी20 टीम…