• April 14, 2024

ऐसी हो सकती है कोलकाता और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

ऐसी हो सकती है कोलकाता और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Share

IPL 2024 KKR vs LSG: आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोहपर 3:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच के ज़रिए सीज़न में अपनी-अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेंगी. केकेआर ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ 5 मैचों में 3 जीत हासिल कर सकी है. 

केकेआर बेहतर नेट रनरेट के चलते प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ चौथे नंबर पर नज़र आ रही है. ऐसे में आज का मुकाबला जीत लखनऊ की टीम कोलकाता से नंबर 2 की पोज़ीशन छीनना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी. वहीं मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स की पिच कैसा बर्ताव करेगी?

पिच रिपोर्ट

कोलकाता का ईडन गार्डन्स बल्लेबाज़ों लिए जन्नत माना जाता है. मौजूदा सीज़न में इस वेन्यू पर एक मैच खेला जा चुका है, जिसमें बल्लेबाज़ पूरी तरह हावी दिखाई दिए थे. इकलौता मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. मैच में दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था. आज के मैच में भी पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, जिसके फलस्वरूप फैंस हाई स्कोरिंग मैच देख सकते हैं. हालांकि यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद भी मिलती है. 

मैच प्रीडिक्शन

अब तक कोलकाता और लखनऊ दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में दिखी हैं. हालांकि केकेआर का फॉर्म लखनऊ से कुछ ज़्यादा अच्छा रहा है. कोलकाता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी टीमों को खूब परेशान किया है. ऐसे में आज के मैच के लिए हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मैच में केकेआर हावी रहेगी. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा/वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन-उल-हक/शमार जोसेफ, यश ठाकुर.

इम्पैक्ट प्लेयर- एम सिद्धार्थ/देवदत्त पडिक्कल 

 

ये भी पढ़ें…

CSK के कोच ने धोनी से की ऋतुराज की तुलना, गायकवाड़ की आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब



Source


Share

Related post

James Anderson, 42, registers for IPL auction, but Ben Stokes decides not to | Cricket News – Times of India

James Anderson, 42, registers for IPL auction, but…

Share James Anderson, left, and Ben Stokes (Photos: Getty Images/IPL) James Anderson last played a T20 game more…
First Shreyas Iyer, then Mitchell Starc: Shah Rukh Khan’s IPL franchise KKR’s ‘communication’ with its star players raises questions | Cricket News – Times of India

First Shreyas Iyer, then Mitchell Starc: Shah Rukh…

Share KKR co-owner Shah Rukh Khan (L) and captain of 2024 edition Shreyas Iyer after winning IPL title.…
‘Aaj India ko Rahul Dravid ki yaad aa rahi hogi’ – Former Pakistan batsman slams Gautam Gambhir’s IPL tactics | Cricket News – Times of India

‘Aaj India ko Rahul Dravid ki yaad aa…

Share Indian team in a huddle (Photo Source: X) India’s embarrassing 0-3 whitewash, first such instance ever in…