• March 25, 2025

दिल्ली ने लखनऊ को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा, आशुतोष को मिला खास खिताब

दिल्ली ने लखनऊ को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा, आशुतोष को मिला खास खिताब
Share

Ashutosh Sharma IPL 2025: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल कर दिया. उसने आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. लखनऊ ने दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने आशुतोष शर्मा के दम पर जीत हासिल कर ली. उसने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही आशुतोष को भी विस्फोटक पारी का इनाम मिला. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने कमाल की पारियां खेलीं.

दरअसल यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रनों के लक्ष्य को हासिल किया है. इसके साथ ही यह भी पहली बार है जब दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ 200 रनों से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया है. अहम बात यह भी है कि आईपीएल की यह पांचवीं जीत है, जिसमें किसी टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की है. केकेआर, सीएसके, एसआरएच और एलएसजी पहले एक विकेट से जीत हासिल कर चुके हैं.

दिल्ली की जीत के बाद आशुतोष को मिला खिताब –

लखनऊ के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए आशुतोष नंबर सात पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए. आशुतोष की इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. आशुतोष को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके साथ-साथ विपराज निगम ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसने एक मैच खेला और उसे जीता. सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने मैच जीते हैं. 

आईपीएल में एक विकेट से जीत

  • कोलकाता बनाम पंजाब, 2015
  • चेन्नई बनाम मुंबई, 2018
  • हैदराबाद बनाम मुंबई, 2018
  • लखनऊ बनाम आरसीबी, 2023
  • दिल्ली बनाम लखनऊ, 2025*

यह भी पढ़ें : चेहरे पर मुस्कान और खड़े होकर बजाई ताली, देखें मिचेल मार्श के छक्कों पर कैसा रहा LSG मालिक का रिएक्शन




Source


Share

Related post

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे विराट, एबी डिविलियर्स के लिए कही थी ऐसी बात

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे…

Share AB De Villiers And Virat Kohli Friendship: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 जीतकर पहला…
IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु जैसी भगदड़

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा…

Share RCB Victory Parade Stampede Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक तीन सदस्यों की एक…
RCB to be sold after historic IPL 2025 win? Owner Diageo breaks silence | Cricket News – Times of India

RCB to be sold after historic IPL 2025…

Share Diageo India, the Indian branch of UK-based Diageo Plc and owner of the Royal Challengers Bengaluru (RCB)…