• April 26, 2025

ऋतिक रोशन के डाय-हार्ड फैन हैं क्रिकेटर शुभमन गिल, एक्टर के प्यार में छोड़ दी अपनी ये जिद

ऋतिक रोशन के डाय-हार्ड फैन हैं क्रिकेटर शुभमन गिल, एक्टर के प्यार में छोड़ दी अपनी ये जिद
Share

Shubman Gill On Hrithik Roshan: आईपीएल की टीम गुजरात टाइटन्स के स्किपर शुभमन गिल अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. हाल ही में क्रिकेटर ने अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर का नाम बताया है. शुभमन ने खुलासा किया है कि उनकी वजह से वो ऐसी चीज खाने लगे जिससे वे बहुत नफरत किया करते थे.

शुभमन गिल ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने बताया कि उनकी वजह से वे आलू के पराठे खाने लगे, जबकि वे इनसे नफरत किया करते थे. वहीं इस दौरान उन्होंने सारा अली खान और सारा तेंदुलकर संग डेटिंग रूमर्स पर भी फुल स्टॉप लगा दिया.

ऋतिक रोशन के चलते खाने लगे आलू के पराठे
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा- ‘बचपन में मैं ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा फैन था. बचपन में मुझे पराठे बिल्कुल पसंद नहीं थे, लेकिन मैंने उन्हें खाना शुरू कर दिया क्योंकि कहो ना प्यार है में ऋतिक के किरदार को आलू के पराठे बहुत पसंद थे.’

डेटिंग रूमर्स को लेकर दी क्लियर स्टेटमेंट
डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए शुभमन ने कहा- ‘मैं तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं और बहुत सी अटकलें और अफवाहें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं. कभी-कभी, ये इतना फनी होता है कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी उस शख्स को देखा या उससे कभी मिला भी नहीं होता और मैं अफवाहें सुनता रहता हूं कि मैं इस शख्स के साथ क्यों हूं और ये शख्स कहां है.’

पहले भी खुद को ऋतिक का फैन बता चुके हैं शुभमन गिल
ऐसा पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल ने ऋतिक रोशन को लेकर ऐसी बात की है. इससे पहले एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी शुभमन ने बताया था कि वे ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते हैं. क्रिकेटर ने कहा था- ‘मुझे ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं. जब ऐश्वर्या और ऋतिक के साथ धूम आई थी, तो मुझे बहुत पसंद आई थी. मैं ऋतिक जितना अच्छा डांस नहीं कर सकता, लेकिन मैंने कोई मिल गया देखी है, उसके पहले तो मैं उनका फैन हो गया था.’

 



Source


Share

Related post

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
IND vs AUS T20I | Gill ridiculously talented, will be able to make adjustments to navigate three formats: Watson

IND vs AUS T20I | Gill ridiculously talented,…

Share Shubman Gill plays a shot during the third One-Day International (ODI) cricket match between India and Australia,…
सेलिना जेटली की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड से दूर कर रही हैं ये काम

सेलिना जेटली की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड से दूर…

Share सेलिना जेटली के करियर की शुरुआत प्रतियोगिता से हुई, जहां उन्होंने 2001 में फेमिना मिस इंडिया का…