• May 18, 2025

सुपर संडे पर IPL 2025 में दो बड़े मुकाबले, राजस्थान-पंजाब और दिल्ली-गुजरात में कौन मारेगा बाजी?

सुपर संडे पर IPL 2025 में दो बड़े मुकाबले, राजस्थान-पंजाब और दिल्ली-गुजरात में कौन मारेगा बाजी?
Share

RR vs PBKS And DC vs GT: आईपीएल का 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. आज सुपर संडे में IPL 2025 के दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन पंजाब के लिए आज का ये मैच जीतना बहुत जरूरी है. आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आज शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी.

राजस्थान-पंजाब के बीच मैच

राजस्थान और पंजाब के बीच ये मुकाबला जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला पंजाब के लिए जीतना जरूरी है. अगर PBKS ये मैच जीतती है तो 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. वहीं राजस्थान की जीत या हार से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि RR इस सीजन आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ये मैच रविवार, 18 मई की दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

दिल्ली-गुजरात के बीच दूसरा मैच

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच सुपर संडे का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों के लिए ही ये मैच जीतना जरूरी है. गुजरात अब तक 11 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है. वहीं अगर आज का मुकाबला GT जीत जाती है तो पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ टॉप पर आ जाएगी और प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लेगी.

दिल्ली कैपिटल्स अब तक 11 मुकाबले खेली है, जिनमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ हुआ है. DC की टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है. अगर आज का ये मैच दिल्ली जीत जाती है, तब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के और करीब पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी IPL की ऑल टाइम इलेवन, विराट कोहली और क्रिस गेल को नहीं दी जगह; एमएस धोनी कप्तान



Source


Share

Related post

Blood Moon Eclipse Captivates Indians From Ghats To Planetariums; Stunning Images Emerge

Blood Moon Eclipse Captivates Indians From Ghats To…

Share Last Updated:September 07, 2025, 23:58 IST People across India watched a rare lunar eclipse as the Moon…
‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज की दुकानें बंद करने को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज…

Share भारत में इन दिनों धर्मांतरण की समस्या को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आती है. इसके…
‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi pens heartfelt note as R Ashwin bids farewell to IPL | Cricket News – Times of India

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi…

Share R Ashwin with wife Prithi Narayanan (Pic credit: Prithi’s Instagram post) NEW DELHI: Former India off-spinner Ravichandran…