- December 11, 2023
IPL 2024 Auction: 19 दिसंबर को दुबई में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 219 भारतीय और 114 विदेशी…
IPL Auction In Dubai: आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए दुबई तैयार है. दरअसल, पहली बार आईपीएल ऑक्शन की मेजबानी दुबई करेगा. इस ऑक्शन का आयोजन 10 दिसंबर को होना है. आईपीएल ऑक्शन के लिए टीमें तैयार हैं. वहीं, इस ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी. जिसमें 219 भारतीय खिलाड़ी होंगे, इसके अलावा ऑक्शन में कुल 114 विदेशी खिलाड़ी होंगे. बहरहाल, यह पहली बार होगा जब भारत से बाहर दुबई में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा पर्स…
वहीं, पर्स पर्स की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा पर्स है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 40.75 करोड़ का पर्स के साथ ऑक्शन में जाएगी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ का पर्स है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 32.7 करोड़ पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी.
बाकी टीमों के पास कितना पैसा है?
चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के पास क्रमशः 31.4 करोड़, 29.1 करोड़, 28.95 करोड़ और 15.25 करोड़ पर्स बाकी है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 14.5 करोड़ रुपए का पर्स है. वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के पास क्रमशः 13.9 करोड़ और 13.85 करोड़ का पर्स है.
IPL 2024 auction:
– 19th December.
– 2.30pm.
– 333 players will go under the hammer.
– 219 Indian players.
– 114 overseas players.LET THE ACTION BEGIN…!!! pic.twitter.com/ofNhdIW7nD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2023
इससे पहले पिछले दिनों आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपी थी. जिसमें टीमों ने कई बड़े नामों को रिलीज किया था. ये रिलीज खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
आईपीएल ऑक्शन 2024 की शुरूआत भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे होगी. वहीं, भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें-