• May 15, 2023

अफरीदी से लेकर पर्पल कैप विजेता सोहेल तनवीर तक, जानिए पहले सीज़न मिला था कितना पैसा

अफरीदी से लेकर पर्पल कैप विजेता सोहेल तनवीर तक, जानिए पहले सीज़न मिला था कितना पैसा
Share

Salaries Of Pakistani Players In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. इस सीजन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला था. वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों का जलवा टी20 फॉर्मेट में भारतीय फैंस को पहली बार देखने को मिला था. आईपीएल के पहले सीजन में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था, उसमें शाहिद अफरीदी से लेकर सोहेल तनवीर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

पाकिस्तान से कुल 11 खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले सीजन में खेलने का मौका मिला था. इनमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनको फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपए ऑक्शन के समय खर्च कर दिये थे.

शाहिद अफरीदी को आईपीएल के पहले सीजन में सैलरी के तौर पर कुल 2 करोड़ 71 लाख रुपए मिले थे. शाहिद अफरीदी पहले सीजन डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे. शोएब अख्तर को आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे और उन्हें सैलरी के तौर पर 1 करोड़ 70 लाख रुपए मिले थे.

सोहेल तनवीर को मिले थे सैलरी के तौर पर 40.16 लाख रुपए

आईपीएल के पहले सीजन की विजेता रहने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने गेंद से काफी अहम भूमिका अदा की थी. सोहेल तनवीर को राजस्थान की टीम ने सिर्फ 40.16 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.

इन खिलाड़ियों को अलावा आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान की तरफ से सलमान बट्ट भी खेले थे जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40.16 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. मोहम्मद हफीज भी पहले सीजन केकेआर का ही हिस्सा थे जिनको सैलरी के तौर पर कुल 40.16 लाख रुपए मिले थे. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल को 60.24 लाख रुपए में केकेआर ने पहले सीजन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

शोएब मलिक को 2 करोड़ रुपए में दिल्ली ने बनाया था अपना हिस्सा

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके अलावा मिस्बाह उल हक को 50.2 लाख रुपए में आरसीबी की टीम से खेलने का मौका मिला था. यूनिस खान को 90.36 लाख रुपए सैलरी के तौर पर आईपीएल के पहले सीजन में मिले थे. पूर्व पाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को 2.61 करोड़ रुपए में दिल्ली की टीम ने पहले सीजन में अपना हिस्सा बनाया था.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले सनवीर सिंह कौन हैं? जानिए उनके बारे में सबकुछ



Source


Share

Related post

‘Emotionally drained’: RR owner explains the real reason behind Sanju Samson’s trade | Cricket News – The Times of India

‘Emotionally drained’: RR owner explains the real reason…

Share Sanju Samson (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images) Sanju Samson’s long association with the Rajasthan Royals has officially…
15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान

15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL…

Share इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.…
बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे हुए हैं श्रीलंका के खिलाड़ी, नहीं खेलना चाहते दूसरा ODI

बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे…

Share पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे कल (13 नवंबर) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान 1-0 से…