- May 7, 2024
Photos: राजस्थान रॉयल्स के लिए लिया एक विकेट और रच दिया इतिहास, युजवेंद्र चहल ने पूरे किए 350 विकेट

युजवेंद्र चहल अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वो इतिहास में ऐसे केवल 5वें स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लिए हैं. चहल ने 301 मैच खेलते हुए इतने विकेट पूरे किए हैं.

चहल ने IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेते ही यह कारनामा पूरा किया है. चहल अपने टी20 करियर में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डोमेस्टिक क्रिकेट में हरियाणा के लिए भी खेले हैं.

युजवेंद्र चहल के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला हैं. चावला के नाम अभी 293 टी20 मैचों में 301 विकेट हैं.

शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शाकिब अब तक टी20 करियर में 428 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 482 विकेट हैं.

तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी मूल के इमरान ताहिर हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं. ताहिर दुनिया भर में टी20 क्रिकेट खेलते हुए 405 टी20 मैचों का हिस्सा बने हैं, जिनमें उन्होंने 502 विकेट लिए हैं.

सुनील नरेन टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. नरेन ने इस फॉर्मेट में 14 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए 509 मैचों में गेंदबाजी की है. अभी उनके नाम 549 विकेट हैं और जल्द ही 550 विकेट पूरे करने वाले टी20 क्रिकेट के केवल तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं. वो अब तक 424 मैचों में 572 विकेट ले चुके हैं. राशिद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केवल ड्वेन ब्रावो (625) से पीछे हैं.
Published at : 07 May 2024 10:32 PM (IST)