• January 16, 2024

ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला, जैश-अल-अदल के बेस पर दागीं मिसाइलें

ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला, जैश-अल-अदल के बेस पर दागीं मिसाइलें
Share

Iran Attacks Jaish al-Adl: ईरान ने मंगलवार (16 जनवरी) को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए. न्यूज एजेंसी एपी ने ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से कहा कि हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने तुरंत स्वीकार नहीं किया. जैश अल-अदल एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में सीमा पार संचालित होता है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया कि बलूची आतंकी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया. इससे एक दिन पहले ईरान के विशिष्ट रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इराक और सीरिया में लक्ष्यों पर मिसाइल गिराई गई थीं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी समूह ने पहले पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. ईरान के सरकारी मीडिया कहा कि आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया.

पाकिस्तान के इस इलाके में हुए हमले

वहीं, ईरान सरकार की ओर से संचालित Mehr News Agency ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि देश के कुछ अन्य स्थानीय मीडिया का कहना है कि लक्षित अड्डे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुहे सब्ज नामक क्षेत्र में थे, जहां जैश अल-अदल आतंकी समूह का सबसे बड़ा ठिकाना है.

ऐसे समय हुए हमले जब दावोस में मिले दोनों देशों के नेता

ईरान की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले का दावा ऐसे समय किया गया है जब ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने दावोस में विश्व आर्थिक फॉरम (WEF) के मौके पर मुलाकात की है. ईरान के दावे पर पाकिस्तान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

क्षेत्र में बढ़ा तनाव

एपी की रिपोर्ट में कहा गया कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और गाजा में इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के व्यापक रूप में फैलने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- North Korea-US: अमेरिका के लिए खतरे की घंटी!, ईरान के बाद नॉर्थ कोरिया ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट, जानें क्या हो सकते है परिणाम



Source


Share

Related post

Op Trashi-I: Searches continue in Kishtwar after fresh gunfight | Jammu News – The Times of India

Op Trashi-I: Searches continue in Kishtwar after fresh…

Share JAMMU: Amid heavy snowfall, a joint team of security forces has been combing the dense forests of…
‘ईरान ने रोकीं 800 से ज्यादा फांसी’, ट्रंप के दावे का खामेनेई सरकार ने किया खंडन

‘ईरान ने रोकीं 800 से ज्यादा फांसी’, ट्रंप…

Share ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया…
खामेनेई सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, भारत पर क्या असर, कितनी बढ़ेगी महंगाई

खामेनेई सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, भारत…

Share ईरान में दिसंबर 2025 से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल चुके हैं. ये…