• June 15, 2024

इनकम टैक्स पोर्टल पर अपने डिटेल्स करने हैं अपडेट, जानें इसका प्रोसेस

इनकम टैक्स पोर्टल पर अपने डिटेल्स करने हैं अपडेट, जानें इसका प्रोसेस
Share

How to Update your ITR Portal Profile: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले सभी टैक्सपेयर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. इसमें पोर्टल पर अपने पर्सनल डिटेल्स को अपडेट रखना भी शामिल है. कई बार व्यक्ति का एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स बदल जाते हैं. ऐसे में टैक्स संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स को समय पर प्राप्त करने के लिए इन जानकारियों को पोर्टल पर समय पर अपडेट करना आवश्यक है.

किन डिटेल्स को इनकम टैक्स पोर्टल पर किया जा सकता है अपडेट

इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पर लॉगिन करके आप अपने प्रोफाइल से जुड़े कई तरह के डिटेल्स जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि को अपडेट कर सकते हैं. इन डिटेल्स को My Profile / Update Profile फीचर्स के अंतर्गत अपडेट किया जा सकता है. पर्सनल डिटेल्स को पैन, टैन और आधार नंबर के जरिए अपडेट किया जा सकता है. वहीं, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस को बैंक डिटेल्स के जरिए अपडेट किया जा सकता है.
 
इस तरह पर्सनल डिटेल्स करें अपडेट

1. इसके लिए टैक्सपेयर को सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा.
2. आगे अपने नाम और प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा. आगे अपडेट प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करें.
3. आगे अपने फोटो को अपडेट करने के लिए आप Camera Icon पर क्लिक करके नया फोटो अपलोड कर सकते हैं.
4. आगे पर्सनल डिटेल्स जैसे नागरिकता, एड्रेस और पासपोर्ट नंबर आदि जैसे डिटेल्स अपडेट किए जा सकते हैं.
5. इसके अलावा अपने सोर्स ऑफ इनकम, बैंक अकाउंट डिटेल्स, डीमैट खाता डिटेल्स आदि जैसी जानकारी भी यहां अपडेट की जा सकती है.

आधार, पैन की मदद से इस अपने मोबाइल नंबर को करें अपडेट

1. इसके लिए सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर My Profile पेज पर क्लिक करें.
2. आगे Update Contact Details के विकल्प पर क्लिक करें.
3. आगे अपना आधार, पैन या बैंक खाते के मुताबिक अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
4. जो भी विकल्प चुने उस ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. आगे वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा.
6. आगे 6 डिजिट के ओटीपी को दर्ज करें.
7. अगर आपने बैंक डिटेल्स के जरिए वेरिफिकेशन पर क्लिक किया है तो आपके बैंक खाते से जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके दर्ज कर दें.
8. यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें

Eid al-Adha 2024: सोमवार को देश के इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट



Source


Share

Related post

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…
ITR Filing 2025: Why Checking Annual Information Statement Can Save You A Tax Notice

ITR Filing 2025: Why Checking Annual Information Statement…

Share Last Updated:July 20, 2025, 13:26 IST The Annual Information Statement (AIS) by India’s Income Tax Department boosts…
ITR filing FY 2024-25: Top 8 mistakes first-time tax filers make; how to avoid them in AY 2025–26 – Times of India

ITR filing FY 2024-25: Top 8 mistakes first-time…

Share ITR filing FY 2024-25: It is common for new filers to assume that ITR-1 applies to everyone…