- February 7, 2023
पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, ऐसा रहा है रिकॉर्ड
Kamran Akmal: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से कामरान अकमल पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे. कामरान अकमल पाकिस्तान की नेशनल टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग समेत बाकी लीगों में खेलते रहे, लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल मैचों के अलावा सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. कामरान अकमल ने अपना टेस्ट डेब्यू 9 नवंबर 2002 को जिम्बाव्बे के खिलाफ हरारे में किया था. जबकि अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला.
कामरान अकमल ने साल 2006 में किया था इंटरनेशनल टी20 डेब्यू
वहीं, कामरान अकमल के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह मैच ब्रिस्टल में खेला गया था. जबकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी टी20 मैच 2 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था.
2017 से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे कामरान अकमल
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 23 नवंबर 2002 को जिम्बाव्बे के खिलाफ किया था. पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था. हालांकि, कामरान अकमल साल 2017 के बाद से इंटरनेशनल वनडे मैचों में नजर नहीं आए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच 2 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
पेशावर जालिमी ने दी नई जिम्मेदारी
वहीं, क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कामरान अकमल को नई जिम्मेदारी मिली है. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जालिमी ने कामरान अकमल को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार और मेंटर बनाया है. पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले कामरान अकमल पेशावर जालिमी टीम के साथ तकरीबन 1 सप्ताह वक्त बिताएंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारूओं ने लिया पिच का जायज़ा, देखें शेयर की गईं खास तस्वीरें