• November 28, 2025

कर्नाटक में अब ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी! सिद्धारमैया बोले- DK शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया

कर्नाटक में अब ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी! सिद्धारमैया बोले- DK शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया
Share


कर्नाटक में चल रही सत्ता की खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हाईकमान ने मुझे और डीके शिवकुमार दोनों को मिलने के लिए कहा है. इसलिए मैंने उन्हें नाश्ते पर बुलाया है. जब वे आएंगे, तब इसी मुद्दे पर चर्चा होगी. हाईकमान जो भी फैसला करेगा, हम उसे मानेंगे, आज भी यही कह रहा हूं और कल भी यही कहूंगा. उन्होंने भी कहा था कि हाईकमान का फैसला सभी को स्वीकार होगा.

सिद्धारमैया ने संकेत दिए कि यदि हाईकमान बुलाता है, तो वे दिल्ली भी जाएंगे. संभावना है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कल (29 नवंबर, 2025) बेंगलुरु में आमने-सामने बातचीत कर सकते हैं.

विवाद के बीच सिद्धारमैया के बेटे ने दिया बयान

राज्य में सत्ता को लेकर जारी विवाद के बीच कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, “पार्टी हाईकमान की ओर से मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. अगर ऐसा कुछ होना होगा तो वे हमें बुलाकर बात करेंगे. कुछ लोग कह रहे हैं कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने भी ये कहा है कि वे हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे. हाईकमान ने कहा कि वे दोनों को बुलाकर बात करेंगे, इसलिए इसमें किसी तरह का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.”

जब यतींद्र सिद्धारमैया से पूछा गया कि कर्नाटक में वोक्कालिगा समुदाय डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहा है, इस पर उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में पहले ही कह चुका हूं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह हमारी पार्टी तय करेगी. बाहर के किसी भी व्यक्ति को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.”

मुख्यमंत्री पद के विवाद पर डीके शिवकुमार ने दिया बयान

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं निश्चित रूप से दिल्ली जाऊंगा. वह हमारे लिए मंदिर की तरह है. कांग्रेस का एक लंबा इतिहास रहा है और दिल्ली हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगी. जब वे मुझे, पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्री को बुलाएंगे, हम जरूर वहां जाएंगे.”

उन्होंने कहा, “मेरा समुदाय कांग्रेस है. मैं किसी एक समुदाय से हो सकता हूं और उन्हें यह पसंद भी हो सकता है, लेकिन मेरा प्यार समाज के हर वर्ग के लिए है. मुझे और कुछ नहीं चाहिए, मेरी पार्टी इसका फैसला करेगी.”

यह भी पढ़ेंः ‘मोदी जी आप चुप क्यों हैं? एक्शन प्लान बनाएं…’, दिल्ली-NCR में बढ़े प्रदूषण पर क्या बोले राहुल गांधी?




Source


Share

Related post

When two warring groups of the Congress metin Thirupparankundram for talks 80 years ago

When two warring groups of the Congress metin…

Share K. Kamaraj | Photo Credit: THE HINDU ARCHIVES Thirupparankundram has been in news these days for the…
‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने जाकर FIR…’, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा ह

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने…

Share कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में…
तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता नगर निगम चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता…

Share केरल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. यहां स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में…