• July 8, 2024

‘छाती ठोकने से ये बात मिट नहीं सकती’, कठुआ आतंकी हमले पर बोली कांग्रेस

‘छाती ठोकने से ये बात मिट नहीं सकती’, कठुआ आतंकी हमले पर बोली कांग्रेस
Share

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए जबकि 5 घायल हुए. घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर पहले तो ग्रेनेड फेंका और फिर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी. इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं और नेताओं ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया. साथ ही राज्य में सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुखद है. मातृभूमि के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

‘आतंकी हमलों पर हो कठोर कार्रवाई’

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं. एक महीने के अंदर पांचवा आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है. लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ. हम सेना पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. जम्मू-कश्मीर में एक महीने में यह पांचवां आतंकी हमला है. हम जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम अपने बहादुर जवानों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”

‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आपदा है मोदी सरकार’

इसके साथ ही पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति खराब होती जा रही है. चाहे कितनी भी सफाई क्यों न दी जाए, झूठे दावे, खोखली डींगें और छाती ठोकने से यह बात मिट नहीं सकती कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक आपदा बनी हुई है. जब पीआर ही टारगेच बन जाता है तो शासन कला के जरिए सुरक्षा खुफिया जानकारी जुटाना भी एक बलिदान बन जाता है. आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र के साथ खड़े होने का हमारा संकल्प दृढ़ है.”

महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?

वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, “कठुआ में हुए आतंकी हमले की निंदा करती हूं. यह दुखद और उतना ही चौंकाने वाला है कि वे उन जगहों पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा रहे हैं जहां 2019 से पहले आतंकवाद का नामोनिशान तक नहीं था. यह आपको जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में सब कुछ बताता है. उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.”

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम ने कहा, “कठुआ से भयानक खबर. यह बहुत बुरा दिन है जब आप ड्यूटी के दौरान चार बहादुर सैन्य कर्मियों को खो देते हैं. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.”

आतंकी हमले पर बीजेपी ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हमला किया है. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के लिए बहुत प्रयास किए. अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो यह दुख की बात है लेकिन इन कायरों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं जवानों की शहादत को सलाम करता हूं. मुझे लगता है कि आतंकवादियों को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है. पाकिस्तान जानता है कि वह सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता, इसलिए वह ऐसा करने की कोशिश कर रहा है.”

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी; ग्रेनेड से सेना की गाड़ी को बनाया था निशाना



Source


Share

Related post

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़…

Share Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय…
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले C-वोटर के फाउंडर यशवंत ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले C-वोटर के…

Share महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख ने चौंकाने वाले आंकड़े दिए हैं.…
‘यासिन मलिक को जम्मू-कश्मीर ले जाने से बिगड़ सकते हैं हालात’, सुप्रीम कोर्ट में CBI की दलील

‘यासिन मलिक को जम्मू-कश्मीर ले जाने से बिगड़…

Share CBI in Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 21 नवंबर को यासीन मलिक के जम्मू…