• August 12, 2023

कौन हैं पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर, जानें उनके बारे में सबकुछ

कौन हैं पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर, जानें उनके बारे में सबकुछ
Share

Anwaar-ul-Haq Kakar: पाकिस्तान में प्रधानमंंत्री के रूप में शहबाज शरीफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद अनवर-उल-हक काकर को नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. अब पाकिस्तान में जब तक चुनाव नहीं हो जाता, बतौर कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर ही सत्ता की बागडोर संभालेंगे. शनिवार (12 अगस्त) को शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच घंटों मंथन के बाद अनवर-उल-हक के नाम पर सहमति बनी. इससे पहले कई दिग्गजों के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. 

अनवर पाकिस्तानी कार्यवाहक पीएम के तौर पर ऐसे समय में पद संभाल रहे हैं, जब देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से सियासी उथल-पुथल भी बढ़ गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बलूचिस्तान से आने वाले नए पीएम पड़ोसी मुल्क की जिम्मेदारी कैसे संभालते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर कौन हैं, जिन्हें मुश्किल परिस्थितियों में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली हुई है.

कौन हैं अनवर-उल-हक काकर? 

अनवर-उल-हक काकर को भले ही देश के चर्चित नेताओं में शुमार न किया जाता हो लेकिन वह जिस क्षेत्र से आते हैं वह बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, उनका प्रांत बलूचिस्तान उग्रवाद के कारण बेहद चर्चा में रहता है. अनवर-उल-हक को 2018 में बलूचिस्तान से एक निर्दलीय सांसद के रूप में चुना गया था. वह पाकिस्तान सीनेट में बलूचिस्तान अवामी पार्टी के लिए संसदीय नेता की भूमिका निभा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काकर के संबंध पाकिस्तानी सेना से बेहद अच्छे हैं. माना जा रहा है कि कहीं न कहीं इस वजह से ही अनवर को कार्यवाहक पीएम बनाया गया है.

बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं काकर

इससे पहले अनवर-उल-हक प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही वह व्यापार सलाहकार समिति, वित्त और राजस्व, विदेशी मामले और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सदस्य भी रह चुके हैं. अनवर-उल-हक ने बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Crisis: अनवर-उल-हक होंगे पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ और राजा रियाज की सहमति के बाद फैसला



Source


Share

Related post

“Who Is India’s Batting Coach? Doesn’t Even Know…”: For Gautam Gambhir, Sharp Criticism From Pakistan | Cricket News

“Who Is India’s Batting Coach? Doesn’t Even Know…”:…

Share Basit Ali has criticised Team India’s batting coach for not doing his job.© AFP The…
Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…