• August 12, 2023

कौन हैं पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर, जानें उनके बारे में सबकुछ

कौन हैं पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर, जानें उनके बारे में सबकुछ
Share

Anwaar-ul-Haq Kakar: पाकिस्तान में प्रधानमंंत्री के रूप में शहबाज शरीफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद अनवर-उल-हक काकर को नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. अब पाकिस्तान में जब तक चुनाव नहीं हो जाता, बतौर कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर ही सत्ता की बागडोर संभालेंगे. शनिवार (12 अगस्त) को शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच घंटों मंथन के बाद अनवर-उल-हक के नाम पर सहमति बनी. इससे पहले कई दिग्गजों के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. 

अनवर पाकिस्तानी कार्यवाहक पीएम के तौर पर ऐसे समय में पद संभाल रहे हैं, जब देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से सियासी उथल-पुथल भी बढ़ गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बलूचिस्तान से आने वाले नए पीएम पड़ोसी मुल्क की जिम्मेदारी कैसे संभालते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर कौन हैं, जिन्हें मुश्किल परिस्थितियों में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली हुई है.

कौन हैं अनवर-उल-हक काकर? 

अनवर-उल-हक काकर को भले ही देश के चर्चित नेताओं में शुमार न किया जाता हो लेकिन वह जिस क्षेत्र से आते हैं वह बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, उनका प्रांत बलूचिस्तान उग्रवाद के कारण बेहद चर्चा में रहता है. अनवर-उल-हक को 2018 में बलूचिस्तान से एक निर्दलीय सांसद के रूप में चुना गया था. वह पाकिस्तान सीनेट में बलूचिस्तान अवामी पार्टी के लिए संसदीय नेता की भूमिका निभा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काकर के संबंध पाकिस्तानी सेना से बेहद अच्छे हैं. माना जा रहा है कि कहीं न कहीं इस वजह से ही अनवर को कार्यवाहक पीएम बनाया गया है.

बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं काकर

इससे पहले अनवर-उल-हक प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही वह व्यापार सलाहकार समिति, वित्त और राजस्व, विदेशी मामले और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सदस्य भी रह चुके हैं. अनवर-उल-हक ने बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Crisis: अनवर-उल-हक होंगे पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ और राजा रियाज की सहमति के बाद फैसला



Source


Share

Related post

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग; रिक्टर स्केल पर 5.7 थी तीव्रता

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर…

Share इंडोनेशिया के सुलावेसी में रविवार (17 अगस्त 2025) को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन भूविज्ञान…
भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’, नफरत उगलते-उगलते PAK फील्ड मार्शल आसिम मु

‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’,…

Share ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम…