• April 26, 2023

राजौरी और पुंछ में जल्द ध्वस्त होंगे आतंकी नेटवर्क, LG मनोज सिन्हा ने दिए निर्देश

राजौरी और पुंछ में जल्द ध्वस्त होंगे आतंकी नेटवर्क, LG मनोज सिन्हा ने दिए निर्देश
Share

LG Manoj Sinha On Terrorist Network: जम्मू सचिवालय में जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सुरक्षा बलों को राजौरी और पुंछ में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे थे. इन अधिकारियों ने एलजी सिन्हा को इस मामले के सभी पहलुओं अवगत कराया.

सुरक्षाबलों को कड़ी हिदायत

सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि इस बैठक में एलजी मनोज सिन्हा ने सुरक्षाबलों को कड़ी हिदायत दी. इसके साथ ही उन्होंने राजौरी और पुंछ में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने को कहा. सुरक्षाबलों की मानें तो कश्मीर घाटी में मई महीने में होने वाली जी-20 की बैठक से हताश आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.

सुरक्षा बल जहां एक तरफ पुंछ के जंगलों में आतंकियों की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब- तक करीब 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने या तो आतंकियों को खाना खिलाया या फिर किसी न किसी तरीके से उनकी मदद की. इन लोगों से पूछताछ का दौर जारी है. 

आतंकियों को खोज सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू के पुंछ जिले में आतंकियों के सेना के एक वाहन पर हमला बनाए जाने के करीब 1 सप्ताह हो गया है. आतंकियों को दबोचने के लिए सुरक्षाबल पुरजोर कोशिश जारी है. दरअसल बीते गुरुवार (20 अप्रैल) को आतंकियों ने जम्मू के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था.

इसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पुंछ के भट्टा दूरियां के जंगलों में आतंकियों को तलाश करने के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भाटा धूरियन के घने जंगल क्षेत्र में हमले में बाल-बाल बचे जवानों से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस हमले के लिए जवाबदेह आतंकवादियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे का एक हिस्सा जिसे हमले के बाद बंद किया गया था, उसे रविवार (23 अप्रैल) को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: हिरासत में 30 लोग, पूरे इलाके की घेराबंदी… जानें पुंछ में हुए आतंकी हमले के बड़े अपडेट्स



Source


Share

Related post

सिंधु जल समझौते पर रोक, वीजा रद्द; पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान को जवाब

सिंधु जल समझौते पर रोक, वीजा रद्द; पहलगाम…

Share Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को दिया जाने…
“High Degree Of Collusivity”: Army Chief On Pakistan, China

“High Degree Of Collusivity”: Army Chief On Pakistan,…

Share New Delhi: In a veiled reference to China and Pakistan, Army Chief Gen Upendra Dwivedi on Saturday…
दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा गया तो निकला संदिग्ध आतंकी

दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर…

Share Suspected Terrorist Arrested: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक संदिग्ध आतंकी को…