• August 12, 2025

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट
Share

Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपनी पावर हिटिंग से मैच का रुख पलट दिया है और अपने फैंस का मनोरंजन भी किया है. आइए जानते हैं ऐसे टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने वनडे करियर में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है.

पाकिस्तान के बूम-बूम शाहिद अफरीदी 

कुल छक्के- 351

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 1996 से 2015 तक खेले गए 398 वनडे मैचों में कुल 351 छक्के लगाए हैं.उनके तेज और आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल ने उन्हें ‘बूम-बूम’ अफरीदी का उपनाम दिलाया था. अफरीदी ने अपने करियर में 8064 रन बनाए और 117 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी भी की. उनके नाम 6 शतक और 39 अर्धशतक भी हैं.

भारत के धुआंधार बल्लेबाज रोहित शर्मा  

कुल छक्के- 344 

भारत के रोहित शर्मा ने 2007 से 2025 तक 273 वनडे मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. 11168 रन बनाने वाले रोहित की बल्लेबाजी का दमदार स्ट्राइक रेट 92.80 का रहा. उन्होंने वनडे में 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित की पावर हिटिंग और लंबे-लंबे शॉट उनकी ताकत का सबसे बड़ा हथियार है.

वेस्टइंडीज के शक्ति शाली बल्लेबाज क्रिस गेल 

कुल छक्के- 331 

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 301 वनडे मैचों में 331 छक्के लगाए हैं. गेल ने 87.19 के स्ट्राइक रेट से कुल 10480 रन बनाए हैं. उन्होंने 25 शतक और 54 अर्धशतक भी जड़े हैं. बल्लेबाजी में लगातार बड़े शॉट लगाना और लंबे छक्के मारना उनकी खासियत है.

श्रीलंका के आक्रामक ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या 

कुल छक्के- 270

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 270 छक्के लगाए हैं. उन्होंने कुल 13430 रन बनाए और 91.20 के स्ट्राइक रेट से खेला। जयसूर्या ने 28 शतक और 68 अर्धशतक बनाए, और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को शुरुआती झटके दिए।

भारत के शानदार फिनिशर एमएस धोनी 

कुल छक्के- 229 

भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 350 वनडे मैचों में 229 छक्के लगाए हैं. धोनी ने 10773 रन बनाए और उनकी बल्लेबाजी में 87.56 का स्ट्राइक रेट रहा. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक भी जमाए हैं. धोनी ने कई बार आखिरी बॉल पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई है.



Source


Share

Related post

पूरे एशिया कप में बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, जानिए क्यों

पूरे एशिया कप में बेंच पर ही बैठे…

Share Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है.…
Not Just Playing Around: How Sports Acts As A Bridge In India-Australia Relations

Not Just Playing Around: How Sports Acts As…

Share Last Updated:September 06, 2025, 04:21 IST While cricket remains a passion shared by both nations, India has…
2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे रोहित शर्मा? स्टार गेंदबाज ने जो कहा वो जानना चाहिए

2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी…

Share Rohit Sharma 10 Years In ODI Cricket: भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप…