• April 19, 2024

पहले चरण में मोदी सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों की किस्मत दांव पर, देखें पूरी लिस्ट

पहले चरण में मोदी सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों की किस्मत दांव पर, देखें पूरी लिस्ट
Share

Lok Sabha Election 2024 Phase 1: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के ग्यारह सदस्य चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.

दरअसल, पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में मतदान हो रहा है.

पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं ये मंत्री

नितिन गडकरी

केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. इससे पहले भी गडकरी साल 2014 में चुनाव जीते थे. उस चुनाव में गडकरी ने 7 बार के सांसद कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को हराया था. साथ ही साल 2019 के चुनाव में गडकरी ने कांग्रेस नेता नाना पटोले को पटकनी दी थी. हालांकि, नागपुर सीट से इस बार कांग्रेस ने विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है, जो नागपुर पश्चिम से विधायक हैं.

सर्बानंद सोनेवाल

मोदी सरकार में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग, आयुष मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सर्बानंद सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का टिकट काटकर सोनोवाल को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल, सोनेवाल राज्यसभा सासंद हैं. हालांकि, इससे पहले वो असम के पूर्व सीएम भी रह चुके हैं. इससे पहले सोनेवाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में लखीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.

किरेन रिजिजू

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरेन रिजिजू चुनाव अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. वो इस सीट से पहली बार साल 2004 में चुनाव जीते थे. मगर, साल 2009 के चुनाव में वे हार गए थे. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने जीत दर्ज की थी. साथ ही साल 2019 में भी वे अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव जीते. हालांकि, इस चुनाव में उनका सामना अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम तुकी से हैं.

भूपेंद्र यादव

केंद्रीय वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस के ललित यादव से है. जोकि, फिलहाल, अलवर की मुंडावर विधानसभा सीट से विधायक हैं. अलवर से साल 2019 की मोदी लहर में बाबा बालक नाथ ने लोकसभा का चुनाव जीता था. बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बाबा बालक नाथ विधायक चुने गए. हालांकि, भूपेंद्र यादव का यह पहला लोकसभा चुनाव है. वो 2012 से ही राज्य सभा सांसद हैं.

अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल से है. साथ ही बीएसपी ने खेत राम मेघवाल को मैदान में उतारा है. अर्जुन राम मेघवाल पहली बार इस सीट पर साल 2009 में जीते थे. इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीता था.

जितेंद्र सिंह

पीएमओ ऑफिस में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.  इस सीट में पांच जिले- कठुआ, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर और डोडा जिले आते हैं. जितेंद्र सिंह इस सीट पर अपने तीसरे टर्म की तैयारी कर रहे हैं. इस बार उनके सामने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से है. वो 2004 और 2009 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
 
संजीव बालियान

मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. बालियान इस सीट से पहली बार 2014 में चुने गए थे. इसके बाद वो साल 2019 में भी चुनाव जीते थे. जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी अजीत सिंह को हराया था. इस बार उनका मुकाबला इंडिया एलायंस की ओर से सपा के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक से है.

अजय भट्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बीजेपी ने उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने भट्ट के सामने प्रकाश जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनावों में अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पटखनी दी थी. 

फग्गन सिंह कुलस्ते 

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडला सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कुलस्ते को इसी साल विधानसभा चुनाव में उतारा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया है. इसके अलावा, मायावती की पार्टी बसपा ने इंदर सिंह उइके को चुनावी मैदान में उतारा है. 

निशिथ प्रमाणिक 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वे 2019 के लोकसभा चुनावों में वो पहली बार सांसद बने. इस बार टीएमसी ने विधायक जगदीश बर्मा बसुनिया को मैदान में उतारा है. 

एल मुरुगन 

मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री एल मुरुगन को बीजेपी ने तमिलनाडु के नीलगिरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने डीएमके ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा को उतारा है. मुरुगन पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कैसे पोलिंग बूथ जाने से पहले हासिल कर सकते हैं पर्ची? जानिए



Source


Share

Related post

हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया नामांकन, वही बीजेपी में जाकर मिल गया

हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया…

Share Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा चुकी है. इस…
हरियाणा में BJP ने कैसे कांग्रेस को दे दिया बड़ा शॉक? समझें

हरियाणा में BJP ने कैसे कांग्रेस को दे…

Share Haryana Election Results: हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आते दिख रही है और एग्जिट…
हरियाणा के एग्जिट पोल्स को लेकर क्या सोचती हैं विनेश फोगाट? नतीजों से पहले दिया यह जवाब

हरियाणा के एग्जिट पोल्स को लेकर क्या सोचती…

Share Haryana Elections Exit Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने…