• February 21, 2024

क्या दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन? सस्पेंस के बीच अरविंद केजरीवाल बोले- अब बहुत देर हो गई

क्या दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन? सस्पेंस के बीच अरविंद केजरीवाल बोले- अब बहुत देर हो गई
Share

Aam Aadmi Party-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो चुका है. इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (21 फरवरी) को कहा, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पहले ही गठबंधन हो जाना चाहिए था. 

कांग्रेस को दिया था एक सीट का ऑफर

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, “देखते हैं अगले 2-3 दिनों में क्या होता है. यह पहले ही हो जाना चाहिए था, अब इसमें बहुत देर हो गई है.” इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक सीट की पेशकश की थी. पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा था कि कांग्रेस अपने प्रदर्शन के हिसाब से राजधानी में एक भी सीट की हकदार नहीं है.

संदीप पाठक ने कहा था, “कांग्रेस के पास दिल्ली में एक भी लोकसभा सीट नहीं है, उसके पास दिल्ली विधानसभा में शून्य सीटें हैं. 2022 के एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में से कांग्रेस ने केवल नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन केवल डेटा ही महत्वपूर्ण नहीं है. गठबंधन धर्म के अनुसार और सम्मान के तौर पर हम कांग्रेस को एक सीट देने के लिए तैयार हैं.”

पंजाब में दोनों पार्टी अलग-अलग लड़ेंगी चुनाव

साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से मना कर दिया था. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Election: राज्यसभा में आधे से ज्यादा सांसद BJP के तो दूसरे नंबर पर कौन, जानें TMC कांग्रेस और AAP का हाल



Source


Share

Related post

बिहार के भागलपुर पावर प्रोजेक्ट पर ‘पक्षपात’ के आरोपों को अडानी ग्रुप ने किया खारिज

बिहार के भागलपुर पावर प्रोजेक्ट पर ‘पक्षपात’ के…

Share Bhagalpur Power Project: बिहार के भागलपुर जिले में प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट को लेकर मचे राजनीतिक विवाद के…
‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई बदलाव’, खरगे के बयान का धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई…

Share केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर पलटवार किया है,…
इस राज्य में माता-पिता की सेवा न करने पर सैलरी काटेगी सरकार, CM ने किया कानून लाने का ऐलान

इस राज्य में माता-पिता की सेवा न करने…

Share तेलंगाना में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की नेतृत्व वाली सरकार राज्य में सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक…