• February 24, 2024

पीएम मोदी, अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख

पीएम मोदी, अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख
Share

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी 29 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं की लोकसभा सीट का भी एलान हो सकता है. 29 फरवरी को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. इसी बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के आसार हैं. 

सूत्रों की मानें तो पहली सूची में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम होगा शामिल. पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होगा, जिनमें पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह जैसे जरूरी नाम शामिल होंगे.

पहली सूची में 100 उम्मीदवार
सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची का इंतजार लंबे समय से है. पहले जनवरी महीने के अंत में यह सूची जारी होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन इसमें देरी होती गई. बीजेपी सबसे पहले उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी, जहां पार्टी के लिए जीत की राह मुश्किल है. बीजेपी का लक्ष्य इन चुनाव में सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है.

कमजोर सीटों पर चर्चा के लिए बैठक
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के सभी बड़े नेताओं की बैठक हो रही है, जिसमें कमजोर सीटों पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी ने जीत की दृष्टि से लोकसभा की कमजोर सीटों पर पहले उतारने उम्मीदवार की रणनीति बनाई है।

उम्मीदवार के नाम का एलान कर चुकी हैं ये पार्टियां
यूपी समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी भी गुजरात, गोवा और असम में अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में भी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात में सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है और आने वाले समय में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का आधिकारिक एलान कर सकती हैं. अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं.

चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चुनाव आयोग की टीम सभी राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रही है. मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान होने की संभावना है.



Source


Share

Related post

Hathras stampede key accused Devprakash Madhukar surrenders, claims lawyer | India News – Times of India

Hathras stampede key accused Devprakash Madhukar surrenders, claims…

Share NEW DELHI: The key accused of the Hathras stampede, Devprakash Madhukar, surrendered on Friday and been taken…
‘कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता है तो फिर…’ पीएम मोदी से क्या बोले विराट कोहली

‘कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता…

Share Virat Kohli With PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत टीम इंडिया का खिलाड़ी भारत पहुंचे. गुरूवार…
Congress demands ‘white paper’ from government on Agnipath scheme | India News – Times of India

Congress demands ‘white paper’ from government on Agnipath…

Share NEW DELHI: Congress on Thursday demanded a ‘white paper‘ from the government on the Agnipath scheme alleging…