• May 18, 2024

20 मई को बिहार दौरे पर पीएम मोदी, सुशील मोदी को देंगे श्रद्धांजलि

20 मई को बिहार दौरे पर पीएम मोदी, सुशील मोदी को देंगे श्रद्धांजलि
Share

Lok Sabha Elections 2024: दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी 20 मई की शाम में पटना आ जाएंगे. वो रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. इसके बाद वो लोकसभा चुनाव में छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्र के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी 20 मई की शाम पटना पहुंचने पर दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर भी जाएंगे. इस दौरान वो दिवंगत सुशील मोदी के स्वजनों एवं उनकी पत्नी प्रो. डॉ जेसी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे. बता दें कि 14 मई को सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया था. प्रधानमंत्री बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी जाएंगे. प्रधानमंत्री की दो दिवसीय दौरे की पुष्टि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की है. 

पीएम मोदी करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री मोदी  21 मई को छठे चरण वाले तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें वो सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, गौरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र के आज्ञा में भी प्रधानमंत्री मोदी की एक जनसभा होगी. ये बिहार के इतिहा में पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दूसरी बार दो दिवसीय दौरे पर आया हुआ है और पटना में रात्रि विश्राम कर रहा है. 

12 मई को भी बिहार आए थे प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 12 मई को बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने पटना में रोड शो और 13 मई को गुरुद्वारा साहिब में दर्शन किये थे. इसके अलावा उन्होंने तीन संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को भी संबोधित किया था. 

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: यूपी में चुनाव के बीच BJP के साथ आया एक और दल, समर्थन का किया ऐलान

(इनपुट अविनाश आर्यन)



Source


Share

Related post

Union minister Ramdas Athawale says Trump’s win feels personal: ‘We’re both Republicans’ | India News – Times of India

Union minister Ramdas Athawale says Trump’s win feels…

Share NEW DELHI:Union minister Ramdas Athawale on Wednesday suggested that Donald Trump‘s win was like a personal victory,…
शारदा सिन्हा का ABP News के साथ वो आखिरी इंटरव्यू, भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर दिखाया था आईना

शारदा सिन्हा का ABP News के साथ वो…

Share Sharda Sinha Old Interview: ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका ने 72…
नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी का आया ये बयान, UP-दिल्ली CM ने भी किया याद

नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी…

Share Sharda Sinha Died: जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को नहीं रहीं. 72 साल…