• April 9, 2024

चुनाव में बाप-बेटे की भिड़ंत! पिता ने की हार की भविष्यवाणी तो पुत्र ने यूं दिया करारा जवाब

चुनाव में बाप-बेटे की भिड़ंत! पिता ने की हार की भविष्यवाणी तो पुत्र ने यूं दिया करारा जवाब
Share

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी और उनके बेटे अनिल एंटनी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. एके एंटनी से जब प्रेस कॉफ्रेंस में बेटे और बीजेपी उम्मीदवार अनिल की जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जरूर हारेगा. हालांकि, जब बेटे से पिता के बयान के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि एके एंटनी की राजनीति घिसी-पिटी हो चुकी है. वह हमेशा नेहरू गांधी परिवार का साथ देते हैं. ऐसे में उन्हें पिता से सहानुभूति है.

केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनिल एंटनी को उम्मीदवार बनाया है, जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे हैं. एके एंटनी कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं और फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं. बीजेपी ने जब से अनिल एंटनी को उम्मीदवार बनाया है, तब से ही यह सवाल उठ रहा था कि अनिल एंटनी बेटे के खिलाफ प्रचार करेंगे या नहीं? उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेटे की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ही उनका धर्म है. पथानामथिट्टा लोकसभा सीट में बीजेपी ने अनिल एंटनी और कांग्रेस ने तीन बार के विधायक एके एंटनी को टिकट दिया है. सीपीएम ने इस सीट पर दिग्गज नेता थॉमस आइसैक को उम्मीदवार बनाया है.

तीसरे स्थान पर जाएगी बीजेपी

एके एंटनी ने बताया कि केरल में बीजेपी के अच्छे दिन जा चुके हैं. 2019 में सबरीमाला केस के चलते उन्हें काफी फायदा हुआ था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार बीजेपी तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी. बेटे के बीजेपी में जाने पर उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विडंबना है, बल्कि यह गलत भी है. उन्होंने कहा कि उनसे बेटे के बारे में ज्यादा न पूछा जाए. उन्होंने यह भाषा नहीं सीखी है. वहीं, अनिल एंटनी ने कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी पार्टी बताया है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: कौन है वो शख्स जिसे पीएम मोदी ने बुलाया, योगी की कुर्सी पर बैठाकर की बात



Source


Share

Related post

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर पाएंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC का परमिशन देने से इनकार

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर…

Share दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है.…
हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया नामांकन, वही बीजेपी में जाकर मिल गया

हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया…

Share Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा चुकी है. इस…
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति…

Share Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31…