• June 26, 2024

ओम बिरला या के सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा स्पीकर? आज हो रहा चुनाव

ओम बिरला या के सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा स्पीकर? आज हो रहा चुनाव
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Speaker Election Live Updates:</strong> लोकसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार (26 जून) को चुनाव होने वाला है. इस ऐतिहासिक चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. भले ही सत्ता पक्ष या कहें सरकार के पास संख्याबल है, लेकिन गुप्त मतदान की वजह से विपक्ष के लिए भी रास्ते खुले हुए हैं. लोकसभा स्पीकर पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार (25 जून) को आम सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद चुनवा का फैसला हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला है. बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के तौर पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया. ओम बिरला लोकसभा के पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं. वह राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबकि के सुरेश केरल की मावेलीकारा सीट से आठ बार के सांसद हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">स्पीकर पद के चुनाव में उतरने का फैसला विपक्ष की तरफ से अंतिम समय में लिया गया है. इंडिया गठबंधन की शर्त थी कि एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन के बदले विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद चुनाव का ऐलान हुआ है. कहीं न कहीं विपक्ष कम संख्याबल होने के बाद भी अपनी मजबूती और एकता को दिखाने के लिए चुनाव करवाना चाहता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद भवन स्थित कार्यालय में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और डीएमके के टी आर बालू ने सिंह, गृह मंत्री अमित शाह तथा स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मुद्दे पर आम-सहमति बनाने के उद्देश्य से बातचीत की. मगर दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े रहे और कोई नतीजा नहीं निकला. लोकसभा स्पीकर चुनाव से जुड़े अपडेट्स नीचे कार्ड्स में पढ़े जा सकते हैं…</p>


Source


Share

Related post

BJP Alleges Rahul Gandhi Insulted Hindus, He Responds With RSS Jab

BJP Alleges Rahul Gandhi Insulted Hindus, He Responds…

Share Parliament session: Congress MP Rahul Gandhi made his first speech as LoP. New Delhi: The Bharatiya Janata…
‘अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे नरेंद्र मोदी, लेकिन…’, राहुल गांधी ने बता दी अंदर की बात

‘अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे नरेंद्र मोदी,…

Share Parliament Session 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने…
“Can’t Say Jai Samvidhan?” Priyanka Gandhi After Speaker Chides Congress MP

“Can’t Say Jai Samvidhan?” Priyanka Gandhi After Speaker…

Share Ms Gandhi also pointed to slogans raised by the BJP. New Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla…