• November 28, 2024

लंदन के ऐतिहासिक मछली-मांस बाजारों पर ताला, सदियों पुरानी विरासत खत्म, जानिए वजह

लंदन के ऐतिहासिक मछली-मांस बाजारों पर ताला, सदियों पुरानी विरासत खत्म, जानिए वजह
Share

London’s Smithfield and Billingsgate markets to close: लंदन के दो ऐतिहासिक बाजार बिलिंग्सगेट मछली बाजार और स्मिथफील्ड मांस बाजार जल्द ही बंद होने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार 11वीं शताब्दी से चली आ रही इन बाजारों की कारोबारी परंपराएं समाप्त हो जाएंगी. ‘सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन’ ने संसद में एक विधेयक पेश किया है जिसके तहत इन बाजारों के संचालन की जिम्मेदारी समाप्त की जाएगी. ये बाजार लंदन की ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा रहे हैं और स्थानीय बिजनेस के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं.

पहले इन बाजारों को लंदन के पूर्व में डेगनहैम में स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन महंगाई और निर्माण लागत में भारी बढ़ोतरी के कारण ये योजना रद्द कर दी गई. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग एक अरब पाउंड (1.25 अरब डॉलर) हो चुकी थी जो निगम के लिए प्रबंधित करना मुश्किल हो गया. बढ़ती लागत और आर्थिक दबावों के बीच यह निर्णय लिया गया कि स्थानांतरण के बजाय बाजारों को बंद कर दिया जाएगा.

बाजारों का संचालन 2028 तक रहेगी जारी

बाजारों के बंद होने से प्रभावित व्यापारियों को ‘सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन’ ने वित्तीय मुआवजा और व्यापारिक सलाह देने की पेशकश की है. व्यापारियों को अपनी भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए समय दिया गया है क्योंकि बाजारों का संचालन 2028 तक जारी रहेगा. निगम ने व्यापारियों के साथ सामंजस्य बनाने और उनके हितों को प्राथमिकता देने का वादा किया है.

लंदन की सांस्कृतिक विरासत पर असर

इन बाजारों के बंद होने से न केवल व्यापारिक परंपराएं समाप्त होंगी बल्कि लंदन की सांस्कृतिक विरासत पर भी इसका असर पड़ेगा. सदियों से ये बाजार स्थानीय व्यापार, रोजगार और सांस्कृतिक पहचान का केंद्र रहे हैं. अब यह देखना होगा कि निगम और व्यापारी मिलकर इस बदलाव को कैसे संभालते हैं.

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा पर बोले वकील- पूर्व नियोजित थी हिंसा, दूसरा सर्वे ‘एडवोकेट कमिश्नर’ के आदेश पर हुआ



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
भीषण कोहरा, बारिश से ठंड हुई प्रचंड, जानें यूपी-बिहार, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत का मौसम

भीषण कोहरा, बारिश से ठंड हुई प्रचंड, जानें…

Share Weather Forecast: दिल्ली-NCR में सोमवार (3 फरवरी) की सुबह कोहरे और ठंड के साथ शुरू हुई. मौसम…
दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…