• April 13, 2024

डेब्यू मैच में छाए मैकगर्क, पहली बार घर पर हारी लखनऊ! दिल्ली ने 6 विकेट से चटाई धूल

डेब्यू मैच में छाए मैकगर्क, पहली बार घर पर हारी लखनऊ! दिल्ली ने 6 विकेट से चटाई धूल
Share

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 6 विकेट से धूल चटाई. दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव और जैक फ्रेजर-मैकगर्क. कुलदीप ने गेंद से कहर ढाया तो मैकगर्क ने बल्ले से तूफानी पारी खेली, नतीजा यह हुआ कि लखनऊ की टीम पहली बार घर पर 160 से ज्यादा रन बनाकर हार गई. 

कुलदीप यादव (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद जैक फ्रेजर मैकगुर्क (35 गेंद में 55 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (24 गेंद में 41 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को लखनऊ को छह विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कप्तान ऋषभ पंत और डेब्यू मैच खेल रहे मैकगर्क ने तीसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 77 रन की साझेदारी की, जिसमें पंत ने चार चौके और दो छक्के लगाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के मैकगर्क ने पांच छक्के और दो चौके जड़े. 

लखनऊ की टीम को सात विकेट पर 167 रन रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो जबकि नवीन उल हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया. आयुष बडोनी (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारी और आठवें विकेट के लिए अरशद खान (नाबाद 20) के साथ 42 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी से लखनऊ ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बडोनी और अरशद की यह साझेदारी आईपीएल इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. 

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने लखनऊ की टीम 13 ओवर के बाद 94 रन पर सात विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन बडोनी और अरशद ने मिलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली लखनऊ में 160 से ज्यादा रन चेज़ करने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई है. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर (छह रन) ने पहले ओवर में अरशद के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं पृथ्वी शॉ (32 रन)  ने नवीन उल हक के खिलाफ दो चौके लगाये. यश ठाकुर ने चौथे ओवर में वॉर्नर को बोल्ड किया. इसके बाद मैकगर्क ने छक्का जड़ खाता खोला. उन्होंने इसके बाद अरशद खान पर भी छक्का जड़ा. शॉ ने छठे ओवर में कृणाल पांड्या की लगातार गेंदों पर चौके लगाए, जिससे पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 62 रन हो गया. सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रवि बिश्नोई की गेंद पर पूरन ने शॉ का शानदार कैच लपका. शॉ ने 22 गेंद में 32 रनों की पारी में छह चौके लगाये. 

लखनऊ के गेंदबाजों ने इसके बाद कुछ समय के लिए दिल्ली के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने 11वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रन गति को थोड़ा तेज किया. उन्होंने इसके साथ ही इस लीग में 3000 रन के आंकड़े को पूरा किया. 

बिश्नोई ने अगले ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर मैकगर्क का आसान कैच टपकाया और पंत ने इसी ओवर में दो चौके जड़कर टीम के रनों का सैंकड़ा पूरा किया. मैकगर्क ने जीवनदान का फायदा कृणाल के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मनाया. उन्होंने 14वें ओवर में ठाकुर के खिलाफ चौका और तीन रन लेकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में पंत ने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया, जिससे पहली बार जरुरी रनों का आंकड़ा गेंद से कम हो गया.

नवीन ने मैच के 15वें ओवर में मैकगर्क को पवेलियन की राह दिखायी और फिर बिश्नोई की गेंद को क्रीज से बाहर निकलने की कोशिश में पंत स्टंप हो गये. शाई होप (नाबाद 11 रन) और ट्रस्टन स्टब्स (नाबाद 15 रन) ने इसके बाद जरूरी रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की.




Source


Share

Related post

Kuldeep Yadav breaks 70-day social media silence with fiancée Vanshika | Off the field News – Times of India

Kuldeep Yadav breaks 70-day social media silence with…

Share Kuldeep Yadav and partner Vanshika (Images via Getty Images & Instagram/Screengrab) Kuldeep Yadav on Monday night uploaded…
रैना-रिंकू से सूर्यकुमार-पंत तक, भारतीय क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया Raksha Bandhan 2025; Phots

रैना-रिंकू से सूर्यकुमार-पंत तक, भारतीय क्रिकेटरों ने ऐसे…

Share पूरा देश आज यानी 9 अगस्त को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है. क्रिकेटर्स भी इससे…
IND vs ENG 5th Test: ‘He’s all in!’ – Joe Root confirms Chris Woakes will bat despite pain on Day 5 | Cricket News – Times of India

IND vs ENG 5th Test: ‘He’s all in!’…

Share Joe Root (X- Sahil Malhotra) TimesofIndia.com in London: Joe Root walked into the press conference at The…