• March 23, 2024

‘मडगांव एक्सप्रेस’ की स्पीड हुई तेज, जानें दूसरे दिन कैसी रही कमाई

‘मडगांव एक्सप्रेस’ की स्पीड हुई तेज, जानें दूसरे दिन कैसी रही कमाई
Share

Madgaon Express Box Office Day 2: कुणाल खेमू की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने सिमेमाघरों में दस्तक दे दी है. 22 मार्च रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों की तरह से फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. हांलाकि, पहले दिन दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की फिल्म की रफ्तार धीमी थी. लेकिन अब ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने स्पीड पकड़ ली है. इसी बीच दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. 

‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने की स्पीड हुई तेज
‘फुकरे’ जैसी सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर की इस ट्रैवल कॉमेडी फिल्म में खूब सारा मसाला डाला गया है. बता दें कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर देशभर में 1 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे. 

  • सैकनिल्क में आज शाम 6 बजे तक अपडेट किए गए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने दूसरे दिन अभी तक 1.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.  हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. फाइनल आंकड़े कल सुबह तक आएंगे, जिनमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
  • वहीं फिल्म की अब तक दो दिनों की कुल कमाई 2.97 करोड़ रुपये हो गई है. 

बता दें कि इस फिल्म के जरिए कुणाल खेमू ने डायेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. वहीं फिल्म की कहानी भी कुणाल ने खुद लिखी है. इतना ही नहीं, इस फिल्म का म्यूजिक भी कुणाल ने दिया है और गाना भी उन्होंने ही गाया है. वहीं फिल्म में नोरा फतेही भी अहम रोल में नजर आ रही हैं.


स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के साथ हुआ क्लैश
बता दें कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के साथ रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ क्लैश हुई है. रिलीज से पहले इन दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिला था. ऐसे में ये देखना रोमांचक होगा कि दर्शकों के दिल तक कौन सी फिल्म की कहानी जाती है. 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना को अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन मानती हैं Gautami Kapoor, वीडियो शेयर कर बताया नाम




Source


Share

Related post

शरद कपूर पर एक्ट्रेस ने लगाया अश्लील हरकत और रेप की कोशिश का आरोप

शरद कपूर पर एक्ट्रेस ने लगाया अश्लील हरकत…

Share Sharad Kapoor: दस्तक, तमन्ना, इसकी टोपी उसके सर, त्रिशक्ति जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शरद…
मनीषा कोइराला कह गईं वो बात, जिसका सामना कोई एक्टर नहीं करना चाहता

मनीषा कोइराला कह गईं वो बात, जिसका सामना…

Share Manisha Koirala in IFFI: फिल्म जगत की वर्सेटाइल एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोवा में चल रहे 55वें…
सेंसर बोर्ड ने अब नए नियमों के मुताबिक देगा फिल्मों को सर्टिफिकेट, जानें क्या होंगे फायदे

सेंसर बोर्ड ने अब नए नियमों के मुताबिक…

Share CBFC Updated Film Certification System: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) भारत में बनने वाली फिल्मों के…