• January 11, 2024

भारत से विवाद…चीन के रथ पर सवार, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किए ये 20 समझौते

भारत से विवाद…चीन के रथ पर सवार, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किए ये 20 समझौते
Share

Maldives-China Relations: भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बुधवार (10 जनवरी) को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों देशों ने पर्यटन सहयोग सहित 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की घोषणा की.

हाल ही में मालदीव के मंत्रियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद मालदीव और भारत के बीच विवाद बढ़ गया. इसी बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के दौरे पर गए हुए हैं. उन्होंने शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान कहा कि वो इस बात को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि वह अपनी पहली राजकीय यात्रा पर चीन आए हैं.

मुइज्जू को चीन दौरे पर हुआ गर्व
मुइज्जू ने चीन के दौरे पर पहुंचते ही ड्रैगन देश का गुणगान करने में लग गए. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि वो इस साल चीन आने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को कितना महत्व देते हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शी ने इस बात पर बल दिया कि चीन राष्ट्रीय परिस्थितियों केअनुकूल विकास करने में मालदीव का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि चीन राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में मालदीव का समर्थन करता है.

बेल्ट एंड रोड भी समझौते में शामिल
मालदीव के राष्ट्रपति के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज दोपहर मालदीव और चीन की सरकारों के बीच 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और इस मौके पर दोनों राष्ट्रपति मौजूद थे.’’ इन समझौतों में पर्यटन सहयोग, आपदा जोखिम में कमी, समुद्री अर्थव्यवस्था, डिजिटल अर्थव्यवस्था में निवेश को मजबूती देना और बेल्ट एंड रोड पहल शामिल हैं.

चीन मालदीव को अनुदान सहायता भी देने को तैयार हो गया है लेकिन पैसे का खुलासा नहीं किया गया. मुइज्जू और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद का बीजिंग में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. राष्ट्रपति शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया.

मुइज्जू चीन समर्थक नेता
मुइज्जू को चीन समर्थक नेता माना जाता है. पिछले दिनों मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों ने मालदीव यात्रा रद्द कर दी. मालदीव पर्यटन पर निर्भर द्वीपीय राष्ट्र है.

शी के साथ बातचीत के अलावा, मुइज्जू के चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है. वह 12 जनवरी को माले लौटेंगे. मुइज्जू ने मंगलवार को चीन से उनके देश में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को तेज करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें:चुन-चुनकर मुस्लिम देशों को भारत के खिलाफ खड़ा कर रहा चीन, खुद कैसे मुसलमानों पर ढहा रहा कहर



Source


Share

Related post

हाथ मिलाया, गोद में बिठाया… पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों को कुछ यूं किया दुलार

हाथ मिलाया, गोद में बिठाया… पीएम मोदी ने…

Share JD Vance Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (21 अप्रैल,2025) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और…
इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने का बड़ा खजाना! आंकड़े सुन चौंक जाएंगे आप

इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने…

ShareSaudi Arab Gold: इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने का बड़ा खजाना! आंकड़े सुन चौंक जाएंगे…
“Immense Potential For…”: PM Modi To Elon Musk Amid US-China Trade War

“Immense Potential For…”: PM Modi To Elon Musk…

Share New Delhi: Prime Minister Narendra Modi and tech billionaire Elon Musk spoke today about a US-India partnership…