• February 6, 2025

मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का थे हिस्सा

मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का थे हिस्सा
Share

Marcus Stoinis ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. स्टोइनिस को फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया. स्टोइनिस इन दिनों एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.

अब स्टोइनिस के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में रिप्लेस किया जाएगा. सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. 

स्टोइनिस की बात करें तो वह 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की विनिंग टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले स्टोइनिस टी20 क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे. 

cricket.com.au के हवाले से स्टोइनिस ने वनडे संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना शानदार सफर रहा और मैं हरे और सुनहरे रंग में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.”

स्टोइनिस ने आगे कहा, “यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही वक्त है वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर फोकस करने के लिए. रॉन (ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके सपोर्ट की सराहना की है. मैं पाकिस्तान में लड़कों का हौसला बढ़ाऊंगा.”

मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर 

गौरतलब है कि मार्कस स्टोइनिस ने अपने करियर में 71 वनडे खेले. इन मैचों की 64 पारियों में उन्होंने 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. स्टोइनिस का हाई स्कोर 146* रनों का रहा. इसके अलावा 64 पारियों गेंदबाजी करते हुए स्टोइनिस ने 43.12 की औसत से 48 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/16 का रहा. 

 

ये भी पढ़ें…

नागपुर वनडे में सिर्फ 24 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड



Source


Share

Related post

‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद…’, जमुई में RJD पर जमकर बरसे अमित शाह

‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद…’,…

Share बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ. अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर…
‘Woh saatva over daal raha hai!’: Stump mic captures Rohit Sharma’s hilarious chat with Shreyas Iyer – watch video | Cricket News – The Times of India

‘Woh saatva over daal raha hai!’: Stump mic…

Share ADELAIDE, AUSTRALIA – OCTOBER 23: Shreyas Iyer of India celebrates making his half century with Rohit Sharma…
Women’s World Cup 2025: Rain fails to save Pakistan as South Africa seal dominant 150-run victory | Cricket News – The Times of India

Women’s World Cup 2025: Rain fails to save…

Share South Africa vs Pakistan (Photo by Sameera Peiris/Getty Images) South Africa secured a decisive 150-run victory against…