• August 4, 2023

मेक्सिको में 131 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर की एक ‘गलती’ से गई 6 भारतीयों समेत 18 की जान

मेक्सिको में 131 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर की एक ‘गलती’ से गई 6 भारतीयों समेत 18 की जान
Share

Mexico Nayarit Bus Accident: मेक्सिको में गुरुवार (3 अगस्त) देर रात एक बस हाइवे से नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले लोगों में 6 भारतीय भी शामिल हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि बस में सवार ज्यादातर लोग विदेशी नागरिक थे. हादसे का शिकार हुई बस में बैठे कुछ लोग अमेरिकी सीमा की ओर जा रहे थे. दरअसल, अमेरिकी में अवैध रुप से घुसने की कोशिश करने वाले ज्यादातर लोग मेक्सिको के रास्ते ही जाने का विकल्प चुनते हैं. 

बस अमेरिका की सीमा से लगने वाले शहर तिजुआना जा रही थी. बस में करीब 42 यात्री सवार थे, जिसमें भारत, डॉमिनिकल रिपब्लिक और अफ्रीकी देशों के रहने वाले यात्री भी शामिल थे. ये हादसा मेक्सिको के नयारित राज्य में हुआ है. राज्य सरकार का कहना है कि बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों को शक है कि हाइवे पर तीव्र मोड़ की जानकारी होते हुए भी ड्राइवर ने बस को तेजी से मोड़ा, जिसकी वजह से बस पलटकर खाई में गिर गई.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

अधिकारियों का कहना है कि बस हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने के लिए अभी भी काम चल रहा है. राज्य सरकार की मानें तो 20 के करीब घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे का शिकार बनी बस ‘एलिट पैसेंजर लाइन’ का हिस्सा है. अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा नयारित राज्य की राजधानी टेपिक के बाहर एक हाइवे पर हुआ. 

131 फीट गहरी खाई में गिरी बस

नयारित के सिक्योरिटी और सिविल प्रोटेक्शन सेक्रेटरी जॉर्ज बेनिटो रोड्रिग्ज का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत कठिन रहा है. उन्होंने बताया कि खाई 131 फीट गहरी थी, जिसकी वजह से वहां तक पहुंचना और फिर पीड़ितों को बाहर निकलाना मुश्किल भरा रहा है. घटनास्थल की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बस को रस्सी से खींचकर बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. अभी तक बस कंपनी या मेक्सिको के माइग्रेशन इंस्टीट्यूट की तरफ से इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: मेक्सिको में मामूली विवाद पर शख्स ने फूंका क्लब, 11 लोगों की आग में जलकर मौत




Source


Share

Related post

‘EL Mayo’ Arrest: A US Mole And The FBI Sting That Got One Of Mexico’s Biggest Drug Lords | #CV – News18

‘EL Mayo’ Arrest: A US Mole And The…

Share Mexican drug lord Ismael “El Mayo” Zambada Garcia was arrested in El Paso, Texas, in a major…
एंबेसी में जबरन घुसी पुलिस तो भड़का मैक्सिको, इक्वाडोर से राजनयिक रिश्ते खत्म करने का किया ऐलान

एंबेसी में जबरन घुसी पुलिस तो भड़का मैक्सिको,…

Share Mexico Ecuador Conflict News: इक्वाडोर के क्विटो स्थित मैक्सिको के दूतावास में पुलिस के घुसने की घटना…
10 Migrants Die, 25 Injured in Mexico Truck Accident – News18

10 Migrants Die, 25 Injured in Mexico Truck…

Share The truck, whose body was partially built of wood, was destroyed, with the migrants’ clothes, bags and…