• August 4, 2023

मेक्सिको में 131 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर की एक ‘गलती’ से गई 6 भारतीयों समेत 18 की जान

मेक्सिको में 131 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर की एक ‘गलती’ से गई 6 भारतीयों समेत 18 की जान
Share

Mexico Nayarit Bus Accident: मेक्सिको में गुरुवार (3 अगस्त) देर रात एक बस हाइवे से नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले लोगों में 6 भारतीय भी शामिल हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि बस में सवार ज्यादातर लोग विदेशी नागरिक थे. हादसे का शिकार हुई बस में बैठे कुछ लोग अमेरिकी सीमा की ओर जा रहे थे. दरअसल, अमेरिकी में अवैध रुप से घुसने की कोशिश करने वाले ज्यादातर लोग मेक्सिको के रास्ते ही जाने का विकल्प चुनते हैं. 

बस अमेरिका की सीमा से लगने वाले शहर तिजुआना जा रही थी. बस में करीब 42 यात्री सवार थे, जिसमें भारत, डॉमिनिकल रिपब्लिक और अफ्रीकी देशों के रहने वाले यात्री भी शामिल थे. ये हादसा मेक्सिको के नयारित राज्य में हुआ है. राज्य सरकार का कहना है कि बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों को शक है कि हाइवे पर तीव्र मोड़ की जानकारी होते हुए भी ड्राइवर ने बस को तेजी से मोड़ा, जिसकी वजह से बस पलटकर खाई में गिर गई.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

अधिकारियों का कहना है कि बस हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने के लिए अभी भी काम चल रहा है. राज्य सरकार की मानें तो 20 के करीब घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे का शिकार बनी बस ‘एलिट पैसेंजर लाइन’ का हिस्सा है. अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा नयारित राज्य की राजधानी टेपिक के बाहर एक हाइवे पर हुआ. 

131 फीट गहरी खाई में गिरी बस

नयारित के सिक्योरिटी और सिविल प्रोटेक्शन सेक्रेटरी जॉर्ज बेनिटो रोड्रिग्ज का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत कठिन रहा है. उन्होंने बताया कि खाई 131 फीट गहरी थी, जिसकी वजह से वहां तक पहुंचना और फिर पीड़ितों को बाहर निकलाना मुश्किल भरा रहा है. घटनास्थल की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बस को रस्सी से खींचकर बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. अभी तक बस कंपनी या मेक्सिको के माइग्रेशन इंस्टीट्यूट की तरफ से इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: मेक्सिको में मामूली विवाद पर शख्स ने फूंका क्लब, 11 लोगों की आग में जलकर मौत




Source


Share

Related post

Mexican Drug Lord El Chapo’s Ex-Wife Among Relatives Who Surrendered To US: Report

Mexican Drug Lord El Chapo’s Ex-Wife Among Relatives…

Share At least 17 relatives of drug lord Joaquin “El Chapo” Guzman Loera crossed the US border as…
‘भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है राजी’, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

‘भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है…

Share Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो…
“Very Bad Abuser”: Canada, Mexico Brace For 25% Tariff As Trump Takes Over

“Very Bad Abuser”: Canada, Mexico Brace For 25%…

Share President Donald Trump said Monday he may impose 25 percent tariffs on Canada and Mexico as early…