• May 16, 2024

इस मुस्लिम देश में होगा सैन्य तख्तापलट? घबराए राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक

इस मुस्लिम देश में होगा सैन्य तख्तापलट? घबराए राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक
Share

Military Coup: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने देश में तख्तापलट की आशंकाओं के बीच खुफिया और न्याय मंत्रालय के प्रमुख लोगों के साथ आपात बैठक ली है. राष्ट्रपति के सहयोगी और नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के नेता डेवलेट बहसेली ने उनको सावधान किया था कि प्रवर्तन एजेंसियां देश में तख्तापलट करने वाली हैं, जिसके बाद रेसेप तैयप एर्दोगन परेशान हो गए. ऐसा बताया गया कि अंकारा में भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने के बाद इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. 

अंकारा के सिक्योरिटी डॉयरेक्ट्रेट में आपराधिक संगठन अहान बोरा कपलान से संबंध रखने वाले कई पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि ये पुलिस अधिकारी सरकार के खिलाफ चाल चल रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी के बाद तुर्की की खुफिया एजेंसियों ने इन पुलिस अधिकारियों के घर में घुसकर गहन तलाशी ली थी. खुफिया एंजेसियों के अधिकारी पुलिस अधिकारियों के घर से अपराधिक संगठन से जुड़े सबूत जुटाने के लिए डिजिटल सामग्री जुटा रहे थे. 

रेसेप तैयप एर्दोगन ने पूरी रात ली बैठक

रेसेप तैयप एर्दोगन के सहयोगी बहसेली ने बताया कि इतने पुलिस अधिकारियों के निलंबन को टाला नहीं जा सकता है. यह स्थिति सरकार के खिलाफ एक साजिश हो सकती है. यह साल 2016 की तरह तख्तापलट की कोशिश को दोहराने का प्रयास हो सकता है. यह भी बताया गया कि बहसेली की चेतावनी के बाद राष्ट्रपति एर्दोगन ने न्याय मंत्री यिलमाज टुनक और राष्ट्रीय खुफिया संगठन के निदेशक इब्राहिम कलिन के साथ रातभर बैठक ली. 

तुर्कीः पहले भी हो चुका तख्तापलट का प्रयास

तुर्की सरकार ने 2016 में हुए तख्तापलट की कोशिश का आरोप अमेरिका स्थित इस्लामिक उपदेशक फेतुल्लाह गुलेन (FETO) के संगठन पर लगाया था. तुर्की का मानना था कि FETO सदस्यों ने साजिश रची थी, जिसके बाद तुर्की में 80 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. करीब डेढ़ लाख सिविल सेवकों और सैन्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया या इन्हें FETO से जुड़ा बताकर निलंबित किया गया. दूसरी तरफ साल 1999 से आत्मनिर्वासन की स्थिति में अमेरिका में रह रहे गुलेन ने इन आरोपों को सिरे खारिज कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट में लगी गोली, पकड़ा गया संदिग्ध



Source


Share

Related post

तुर्किए की कंपनी सेलेबी को भारत सरकार ने दिया झटका तो दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई ये गुहार

तुर्किए की कंपनी सेलेबी को भारत सरकार ने…

Share India-Turkey Tension: तुर्किए की ज्वाइंट वेंचर कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा…
तुर्की में आया जोरदार भूकंप, डोल गई धरती, हजारों घरों को कराया गया खाली; जानें कितनी थी तीव्रता

तुर्की में आया जोरदार भूकंप, डोल गई धरती,…

Share Earthquake in Turkey: तुर्किये के इस्तांबुल में बुधवार (23 अप्रैल 2025) को 6.2 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप…
Turkey Protesters Fill Streets, Defying Erdogan’s Crackdown

Turkey Protesters Fill Streets, Defying Erdogan’s Crackdown

Share Istanbul: Thousands of protesters returned to the streets of Istanbul on Tuesday after a week of the…