• January 8, 2024

Pakistan Cricket Team: मोहम्मद रिजवान की चमकी किस्मत, दोबारा से उपकप्तानी का जिम्मा मिला

Pakistan Cricket Team: मोहम्मद रिजवान की चमकी किस्मत, दोबारा से उपकप्तानी का जिम्मा मिला
Share

Mohammad Rizwan: विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के उप-कप्तान होंगे. वहीं, इस टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हाथों में होगी. दरअसल, पिछले दिनों बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली थी. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके बाद से टीम में बदलाव का दौर लगातार जारी है, अब टी20 फॉर्मेट के लिए मोहम्मद रिजवान को उप-कप्तान बनाया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ट्वीट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि अब टीम के उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे. वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी मिली. बहरहाल, अब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. हालांकि, मोहम्मद रिजवान इससे पहले पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं.

वर्ल्ड कप में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन…

बताते चलें कि पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर खूब सवाल उठे. लिहाजा, बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ी. वर्ल्ड कप में बाबर आजम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 320 रन बनाए, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy 2024: आईपीएल से पहले रियान पराग का आलोचकों को करारा जवाब, रणजी इतिहास का दूसरे सबसे तेज शतक ठोका

IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में इन सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी टीम इंडिया, वरना वर्ल्ड कप में…




Source


Share

Related post

After Mohammad Rizwan’s retired-out episode, Hasan Ali adds to Pakistan’s embarrassment in BBL – Watch | Cricket News – The Times of India

After Mohammad Rizwan’s retired-out episode, Hasan Ali adds…

Share NEW DELHI: Pakistan once again found themselves in an uncomfortable spotlight in the Big Bash League. Just…
क्या 2026 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान का सबसे खूंखार गेंदबाज? खुद दिया अपडेट

क्या 2026 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो…

Share शाहीन शाह अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से करीब एक महीने पहले बिग बैश लीग…
PCB to run owner-less Multan Sultans in PSL, sale planned after season | Cricket News – The Times of India

PCB to run owner-less Multan Sultans in PSL,…

Share PCB chairman Mohsin Naqvi The Pakistan Cricket Board (PCB) will run the Multan Sultans franchise in the…