• November 5, 2023

नर्मदापुरम सीट पर भाई vs भाई मुकाबला, एक बीजेपी तो दूसरा कांग्रेस का उम्मीदवार

नर्मदापुरम सीट पर भाई vs भाई मुकाबला, एक बीजेपी तो दूसरा कांग्रेस का उम्मीदवार
Share

MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश की नर्मदापुरम सीट पर राज्य का सबसे रोचक मुकाबला हो रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस की सीट पर दो भाई ही आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों भाइयों का कहना है कि ये चुनाव उनके लिए मजबूरी बन गया है. इसके लिए दोनो भाई दूसरी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 

दो भाइयों के बीच कड़ा मुकाबला

चार बार के विधायक रहे बीजेपी के प्रत्याशी सीताशरण शर्मा विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछला चुनाव उन्होंने पंद्रह हजार वोटों से जीता था, लेकिन इस बार उनका मुकाबला उनके बड़े भाई गिरिजाशंकर शर्मा से ही है. सीताशरण शर्मा मानते हैं कि ये मुकाबला नहीं होना चाहिए था, मगर ये मुकाबला विचारधारा का है.

बडे़ भाई ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

डॉ. सीताशरण शर्मा से मुकाबले के लिये कांग्रेस ने उनके भाई गिरिजाशंकर शर्मा (पूर्व बीजेपी विधायक) को उतारा है. गिरिजाशंकर भी मानते हैं कि ये आपस में चुनाव होना तो नहीं चाहिए था. उन्होंने कहा कि इसके लिये बीजेपी जिम्मेदार है, जो दोनों भाइयों को उतार दिया.

नर्मदा के किनारे बसी इस विधानसभा में ब्राह्मण वोटों का बाहुल्य है, इसलिए अधिकतर समय यहां पर ब्राह्मण विधायक ही रहे हैं. पिछले 25 सालों से यहां शर्मा परिवार के सदस्य ही विधायक बनते आ रहे हैं. 

निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में

अमृतलाल बेगड़ लिखते हैं कि होशंगाबाद मे नर्मदा अपने शास्त्रीय रूप मे बहती है मगर नर्मदापुरम का ये नर्मदा का जल इन दिनों शांत नहीं है. यहां पर एक ही परिवार के लोग आपस में चुनाव लड़ रहे हैं तो जनता कह रही है दूसरों को मौका कब मिलेगा.

यहां निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं. जानकार मानते हैं कि यहां मुकाबला कड़ा तो है, लेकिन सीताशरण शर्मा अपनी सक्रियता के कारण आगे निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें  Cash For Query Row: महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! एथिक्स कमेटी अब 7 नवंबर को करेगी अगली बैठक



Source


Share

Related post

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर पाएंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC का परमिशन देने से इनकार

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर…

Share दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है.…
हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया नामांकन, वही बीजेपी में जाकर मिल गया

हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया…

Share Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा चुकी है. इस…
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति…

Share Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31…