• January 8, 2025

इस देश में पैर पसार रहा खतरनाक वायरस! अबतक 10 की मौत, पिछले 24 घंटों में 19 नए मामले

इस देश में पैर पसार रहा खतरनाक वायरस! अबतक 10 की मौत, पिछले 24 घंटों में 19 नए मामले
Share

Uganda Mpox Virus: युगांडा में पिछले पांच दिनों में एमपॉक्स संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या अब 10 हो गई है. देश में 1,571 पुष्ट संक्रमण मामलों के साथ, स्थिति गंभीर होती जा रही है. युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट दी है कि पिछले 24 घंटों में 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें वाकिसो, कंपाला और लीरा जिले शामिल हैं.

एमपॉक्स, जिसे मंकीपॉक्स के रूप में भी जाना जाता है. ये एक वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है. इसके लक्षणों में दाने, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, और ग्रंथियों में सूजन शामिल हैं. यह बीमारी मंकीपॉक्स वायरस के कारण होती है और यदि समय पर इलाज न किया जाए, तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

युगांडा में एमपॉक्स के बढ़ते मामले
युगांडा में एमपॉक्स संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले महीने दर्ज किए गए 156 नए संक्रमण मामलों के साथ, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,571 हो गई है. इसके साथ ही देश में मौतों की संख्या 10 हो गई है.

रोकथाम और प्रबंधन के उपाय
युगांडा सरकार और WHO ने मिलकर एमपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं. इनमें निगरानी, मामला प्रबंधन, स्वास्थ्य बैठकें आयोजित करना, जोखिम संचार और सामुदायिक सहभागिता शामिल हैं. स्वास्थ्य कर्मियों और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

अफ्रीका में एमपॉक्स की स्थिति
WHO ने अफ्रीका में एमपॉक्स की स्थिति को विशेष रूप से चिंताजनक बताया है. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC), बुरुंडी, और युगांडा में संक्रमण के मामले अधिक संख्या में देखे गए हैं. अफ्रीका में 15 दिसंबर तक 20 देशों में 13,769 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें 60 मौतें शामिल हैं.

WHO की चेतावनी
WHO ने चेतावनी दी है कि DRCके बाहर एमपॉक्स वायरस के भौगोलिक विस्तार की रिपोर्ट जारी है और अफ्रीका के बाहर भी कई देशों में इसका पता चला है. हालांकि DRC में हाल के हफ्तों में महामारी की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत स्थिर रही है, फिर भी संभावित रिपोर्टिंग देरी को ध्यान में रखते हुए स्थिरता और गिरावट के दर को सावधानीपूर्वक समझने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में वायरस से मौत की पहली अनाउंसमेंट, जानिए चीन, हांग कांग समेत दुनिया में क्या हाल



Source


Share

Related post

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ…

Share Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे…
ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने…

Share Iranian Singer Jailed in Iran : ईरान में शरिया कानून के तहत देश की सत्ता और कानून…
‘चुनावों में हत्याएं और हिंसा न हो, इसके लिए…’, बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी नेता ने की मांग

‘चुनावों में हत्याएं और हिंसा न हो, इसके…

Share Elections in Bangladesh : बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल प्रोफेसर मिया गुलाम परवार ने मोहम्मद यूनुस के…