• August 31, 2023

‘जवान’ की रिलीज से पहले नयनतारा ने ली इंस्टाग्राम पर एंट्री! इन 7 लोगों को किया फॉलो

‘जवान’ की रिलीज से पहले नयनतारा ने ली इंस्टाग्राम पर एंट्री! इन 7 लोगों को किया फॉलो
Share

Nayanthara Instagram Debut: ‘जवान’ के ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो चुका है. 30 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिस दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लोग शाहरुख खान के साथ नयनतारा की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं और इसी बीच साउथ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया है. 

‘जवान’ में नयनतारा लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में वे एक पुलिसवाले का किरदार अदा करती दिखाई देंगी. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और उससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एंट्री ले ली है. अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने बच्चों के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है.


कुछ ही घंटों में हुए इतने फॉलोअर्स
नयनतारा के इंस्टाग्राम पर एंट्री लेने के कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें 844K लोगों ने फॉलो कर लिया है. वहीं एक्ट्रेस ने अब तक कुल 5 पोस्ट किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया है तो दूसरे पोस्ट में वे अपने बच्चों के साथ पोज दे रही हैं. वहीं बाकी के तीन पोस्ट में उन्होंने तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में अपनी अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर पोस्ट किया है.


इन 7 लोगों को किया फॉलो
अपने  इंस्टाग्राम डेब्यू के साथ नयनतारा ने 7 लोगों को फॉलो कर लिया है. उनकी फॉलोविंग लिस्ट में पहला नाम किसी और का नहीं बल्कि उनके ‘हीरो’ शाहरुख खान हैं. वहीं एक्ट्रेस ने म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध को भी फॉलो किया है. इसके अलावा नयनतारा ने अपने पति और फिल्म डायरेक्टर विगनेश शिवान को भी फॉलो किया है. वहीं माइकल ओबामा, द राउडी पिक्चर्स और जेनिफर लोपेज भी उनकी फॉलोविंग लिस्ट में शामिल हैं.

जवान में दिखेगा इन एक्ट्रेसेस का जलवा
बता दें कि नयनतारा पहली बार शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और प्रियामणि भी अहम किरदार अदा करती नजर आएंगी. वहीं दीपिका पादुकोण का भी खास कैमियो होगा. 

ये भी पढ़ें: जब एटली ने दी थी अपनी वाइफ की प्रेगनेंसी की खबर तो ऐसा था शाहरुख खान का रिएक्शन, भरी महफिल में बताते हुए रो पड़े ‘जवान’ डायरेक्टर!




Source


Share

Related post

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद दी सफाई

पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन?…

Share बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर…
बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…