• July 11, 2023

नेपाल में हुए वो पांच बड़े विमान हादसे, जिन्होंने पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया

नेपाल में हुए वो पांच बड़े विमान हादसे, जिन्होंने पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया
Share

Nepal Plane Crash: नेपाल में मंगलवार की सुबह एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है, जिसमें पांच मैक्सिकन पर्यटकों और एक नेपाली पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, मनांग एयर का हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह संपर्क से बाहर हो गया था. जिसका नेपाल के खोजी दल ने कुछ ही घंटों में मलबा बरामद कर लिया. 

नेपाली अधिकारियों के अनुसार, सोलुखुम्बु से काठमांडू की ओर जा रहे हेलीकॉप्टर का सुबह 10 बजे कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था. बाद में वह जिरी और फाप्लू के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि नेपाल में इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस तरह के हादसे नेपाल में देखने को मिल चुके हैं.

नेपाल के लिए कहा जाता है कि यहां औसतन साल में एक विमान हादसे का शिकार होता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 के बाद से अब तक 12 घातक विमान हादसे नेपाल में देखे गए हैं, जिनमें मंगलवार की घटना भी शामिल है. दरअसल, यहां खराब मौसम और पहाड़ों के बीच बनीं कठिन हवाई पट्टी इन हादसों का बड़ा कारण बनती हैं. 

नेपाल में हुए पांच बड़े विमान हादसे  

1.  यति एयरलाइंस विमान दुर्घटना: नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस का एक यात्री विमान क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में कुल 72 लोगों की जान चली गई थी. जिनमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया.

2- तारा एयरलाइन विमान दुर्घटना:  29 मई, 2022 को मस्टैंग जिले में तारा एयर का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में चार भारतीयों की भी मौत हो गई थी. 

3- काठमांडू के पास यूएस-बांग्ला एयरलाइंस दुर्घटना: साल 2018 में, नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 51 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विमान में कुल 71 लोग सवार थे. 

4- काठमांडू में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस दुर्घटना: यह विमान हादसा भी 1992 में हुआ था, जिसे नेपाल के इतिहास का सबसे घातक हवाई दुर्घटना माना जाता है. दरअसल, 1992 में काठमांडू हवाई अड्डे के पास जाते समय पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुखद घटना में विमान में सवार सभी 167 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मृत्यु हो गई थी. 

5- काठमांडू के पास थाई एयरवेज़ दुर्घटना : वहीं इसी साल 1992 में ही काठमांडू हवाई अड्डे के पास एक और दर्दनाक विमान हादसा हुआ था, जिसमें थाई एयरवेज़ का विमान शामिल था. यह दुर्घटना 1992 की पाक एयरलाइंस घटना से ठीक दो महीने पहले हुई थी. इस दुर्घटना में 113 लोगों की जान चली गई थी. 

ये भी पढ़ें: British airlines In Pakistan: पाकिस्तान के कंगाली का शिकार हुआ ब्रिटिश एयरलाइन! पाक में अपनी सेवाएं बंद करने को हुआ मजबूर



Source


Share

Related post

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी एक और मुसीबत! वीजा को लेकर बदलने वाले हैं नियम

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी…

Share US Change Visa Policy: अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट और जॉन कैनेडी ने एक प्रस्ताव पेश किया…
अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, जानें फिर क्या हुआ आगे

अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची…

Share US Woman travelled to PAK for Love : लोग अक्सर प्यार में हदें पार कर देते हैं,…
दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?

दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम,…

Share Dubai Hotel Rate For Upcoming India-Pakistan Clash: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ ही हफ्ते दूर हैं. सभी…