• July 11, 2023

नेपाल में हुए वो पांच बड़े विमान हादसे, जिन्होंने पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया

नेपाल में हुए वो पांच बड़े विमान हादसे, जिन्होंने पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया
Share

Nepal Plane Crash: नेपाल में मंगलवार की सुबह एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है, जिसमें पांच मैक्सिकन पर्यटकों और एक नेपाली पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, मनांग एयर का हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह संपर्क से बाहर हो गया था. जिसका नेपाल के खोजी दल ने कुछ ही घंटों में मलबा बरामद कर लिया. 

नेपाली अधिकारियों के अनुसार, सोलुखुम्बु से काठमांडू की ओर जा रहे हेलीकॉप्टर का सुबह 10 बजे कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था. बाद में वह जिरी और फाप्लू के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि नेपाल में इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस तरह के हादसे नेपाल में देखने को मिल चुके हैं.

नेपाल के लिए कहा जाता है कि यहां औसतन साल में एक विमान हादसे का शिकार होता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 के बाद से अब तक 12 घातक विमान हादसे नेपाल में देखे गए हैं, जिनमें मंगलवार की घटना भी शामिल है. दरअसल, यहां खराब मौसम और पहाड़ों के बीच बनीं कठिन हवाई पट्टी इन हादसों का बड़ा कारण बनती हैं. 

नेपाल में हुए पांच बड़े विमान हादसे  

1.  यति एयरलाइंस विमान दुर्घटना: नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस का एक यात्री विमान क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में कुल 72 लोगों की जान चली गई थी. जिनमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया.

2- तारा एयरलाइन विमान दुर्घटना:  29 मई, 2022 को मस्टैंग जिले में तारा एयर का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में चार भारतीयों की भी मौत हो गई थी. 

3- काठमांडू के पास यूएस-बांग्ला एयरलाइंस दुर्घटना: साल 2018 में, नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 51 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विमान में कुल 71 लोग सवार थे. 

4- काठमांडू में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस दुर्घटना: यह विमान हादसा भी 1992 में हुआ था, जिसे नेपाल के इतिहास का सबसे घातक हवाई दुर्घटना माना जाता है. दरअसल, 1992 में काठमांडू हवाई अड्डे के पास जाते समय पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुखद घटना में विमान में सवार सभी 167 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मृत्यु हो गई थी. 

5- काठमांडू के पास थाई एयरवेज़ दुर्घटना : वहीं इसी साल 1992 में ही काठमांडू हवाई अड्डे के पास एक और दर्दनाक विमान हादसा हुआ था, जिसमें थाई एयरवेज़ का विमान शामिल था. यह दुर्घटना 1992 की पाक एयरलाइंस घटना से ठीक दो महीने पहले हुई थी. इस दुर्घटना में 113 लोगों की जान चली गई थी. 

ये भी पढ़ें: British airlines In Pakistan: पाकिस्तान के कंगाली का शिकार हुआ ब्रिटिश एयरलाइन! पाक में अपनी सेवाएं बंद करने को हुआ मजबूर



Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…
चीन के CPEC का ब्रिक्स देश भी नहीं दे रहे साथ, भारत के बाद अब ब्राजील ने कर लिया किनारा

चीन के CPEC का ब्रिक्स देश भी नहीं…

Share China Belt And Road Initiative: चीन के मल्टी बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ में भाग…